बिजली की समस्याओं से हो गए हैं परेशान, तो बस यहां कर दें एक शिकायत, तुरंत होगी कार्रवाई
Complaint Sme for electicity problems: बिजली से संबंधित शिकायतों के लिए डायरेक्ट एसएमई से शिकायत किया जा सकता है।
There will be no electricity in the capital today
Complaint Sme for electicity problems: यदि आप भी बिजली की समस्या से परेशान हैं। तो अब आपकी परेशानी खत्म होने वाली है। क्योंकि इसका उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं जिससे आपकी बिजली की सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। इसके लिए आपको SME से शिकायत दर्ज करानी होगी। जिसके बाद इस पर तुरंत कार्रवाई होगी। दरअसल, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एसएमई को बढ़ावा देकर देश की अर्थव्यवस्था में सुधार लाना चाहते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री डॉ सोमेन्द्र तोमर ने ट्रॉनिका सिटी के उद्यमियों के लिए राहत देने की घोषणा की है। सोमेंद्र तोमर ने कहा है कि एसएमई योजना प्रदेश में छोटे उद्यम को बढ़ावा देने की है। ट्रॉनिका सिटी या उत्तर प्रदेश के किसी भी औद्योगिक इलाके में उद्यमियों को अगर बिजली आपूर्ति या कनेक्शन संबंधी कोई समस्या आती है तो वह उसका समाधान बहुत ही आसानी से किया जा सकेगा।
तोमर ने कहा कि अगर किसी उद्यमी को बिजली कनेक्शन लेने या बिजली से संबंधित किसी अन्य कामकाज में स्थानीय स्टाफ के साथ दिक्कत आती है तो वे सीधे उन्हें अपनी शिकायत एसएमई पर भेज सकते हैं। सोमेंद्र तोमर से जब यह पूछा गया कि उद्यमी किसी अपने नाम से शिकायत देने में डरते हैं क्योंकि वह स्थानीय इलेक्ट्रिसिटी स्टाफ से झगड़ा मोल लेना नहीं चाहते। इस पर तोमर ने कहा कि कोई भी उद्यमी चाहे तो अपना नाम लिखे बिना उन्हें शिकायत भेज सकता है और उनकी समस्या का तुरंत समाधान कराया जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
तुरंत होगी कार्रवाई
Complaint Sme for electicity problems: बता दें कि छोटे उद्यमी या एसएमई किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक रीढ़ की तरह काम करते हैं। इन्हें सरकार हर संभव मदद देकर लोगों को कामकाज उपलब्ध कराने और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए पूरी तरह तत्पर रहती है। ऐसे में अगर किसी उद्यमी को किसी तरह की समस्या आती है तो वह सीधे शिकायत कर सकते हैं, उनकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई कराई जाएगी। ट्रॉनिका सिटी में मौजूद उद्यमियों से अलग से मीटिंग कर उनकी समस्याओं की जानकारी लेने और उसे सॉल्व कराने के लिए तोमर ने कहा है कि वह अगले कुछ दिनों में उद्यमियों के साथ अलग से एक मीटिंग रखेंगे। इसमें उद्योग जगत के सभी प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं और वे अपनी समस्या मंत्री को बताकर उसका समाधान करवा सकते हैं।
उपभुक्ताओं को जागरूक होने की जरूरत
Complaint Sme for electicity problems: बिजली उपभोक्ताओं को अगर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई, बिल या इससे सम्बंधित किसी भी तरह की समस्या आती है और आवेदन करने के बाद भी निराकरण नहीं किया जाता है या सर्विस खराब है तब आप उसकी शिकायत कर सकते है। इसके लिए टोल फ्री नंबर और online कम्प्लेन करने की सुविधा दी गई है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होने के कारण शिकायत नहीं करते है, इससे बिजली विभाग या उसके कर्मचारी और मनमानी करते है, लेकिन अब सभी उपभोक्ताओं को थोड़ा जागरूक होना पड़ेगा। क्योंकि अगर आप समय पर पूरा बिजली बिल दे रहे है तब आपको बेहतर इलेक्ट्रिसिटी की सुविधा मिलनी चाहिए।

Facebook



