लोगों की नौकरी पर बन रहा खतरा! Chat GPT के आने से मचा हड़कंप, कभी भी सच हो सकती है इस शख्स की भविष्यवाणी

People can lose their jobs due to the arrival of Chat GPT इससे कई लोगों की नौकरियां जा सकती हैं और गूगल का ये अल्टरनेटिव बन सकता है।

  •  
  • Publish Date - January 8, 2023 / 07:39 PM IST,
    Updated On - January 8, 2023 / 07:39 PM IST

People can lose their jobs due to the arrival of Chat GPT: Google का जब आप इस्तेमाल करते हैं तो कुछ भी सर्च करने पर ये आपको लिंक देता है जिनमें से आपको सही लिंक सेलेक्ट का इस्तेमाल करना होता है। हालांकि इससे भी आगे है ChatGPT जो मार्केट में आते ही तहलका मचा रहा है और इससे जब कोई सवाल पूछता है तो ये उस सवाल का सही जवाब देता है। ये बेहद ही दमदार AI टूल है लेकिन ये नौकरियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

Read more: लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्ती, इस तारीख से कर सकते है आवेदन, यहां जानें पूरी डिटेल 

अब तक नहीं आई ऑफिशियल जानकारी

रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI के ChatGPT का इस्तेमाल कर Microsoft अपने सर्च इंजन Bing का एक वर्जन लॉन्च करेगा। हालांकि, कंपनी की ओर से इसको लेकर ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है। लेकिन, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Microsoft नए फीचर्स को मार्च के अंत तक जारी कर सकता है।

इससे गूगल को टक्कर मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो लगभग 20 साल बाद गूगल को कंपीटिशन मिलेगी। पिछले साल Microsoft ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया था कि इसका प्लान इमेज-जनरेशन सॉफ्टवेयर को Bing में ऐड करने का है।

इसके लिए ये अपने इमेज क्रिएशन सॉफ्टवेयर Dall-E 2 की मदद लेगा। लेकिन, अब ChatGPT को भी सर्च इंजन बिंग में ऐड करने की बात सामने आ रही है। हालांकि, इस पर OpenAI और Microsoft ने कोई कमेंट नहीं किया है।

Carl Pei की भविष्यवाणी

हाल ही में नथिंग के फाउंडर Carl Pei ने भविष्यवाणी की है जो वर्ष 2023 को लेकर है और इस भविष्यवाणी में उन्होंने एक ऐसे ही AI सॉफ्टवेयर का जिक्र किया है जो किलर सॉफ्टवेयर बन सकता है। काफी सारे लोग इस भविष्यवाणी को चैट GPT से जोड़कर देख रहे हैं। इस खबर में आज हम आपको बताने वाले है कि आखिर क्यों यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल डर का कारण बमन चुका है।

Read more: भगवा रंग में लॉन्च हुआ ये Electric Scooter, फुल चार्ज में देखें इसकी रफ्तार, ऐप की मदद से होगा लॉक 

कंपनी कर रही है 2019 से सपोर्ट

People can lose their jobs due to the arrival of Chat GPT: आपको बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI को माइक्रोसॉफ्ट साल 2019 से सपोर्ट कर रहा है। कंपनी ने इसके लिए 1 बिलियन डॉलर की फंडिंग भी दी है। OpenAI ने ChatGPT चैटबोट क्रिएट किया है। इसको पब्लिक में टेस्टिंग के लिए भी उपलब्ध करवा दिया गया है।

इसको लेकर कई लोगों का मानना है कि इससे कई लोगों की नौकरियां जा सकती हैं और गूगल का ये अल्टरनेटिव बन सकता है। लेकिन, अभी ये AI इतना ज्यादा सटीक नहीं है। समय के साथ इसमें बड़े अपडेट्स देखने को मिलेंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें