भारत में प्रति व्यक्ति इस्पात की खपत 100 किलोग्राम पहुंची: इस्पात सचिव
भारत में प्रति व्यक्ति इस्पात की खपत 100 किलोग्राम पहुंची: इस्पात सचिव
नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) घरेलू स्तर पर प्रति व्यक्ति इस्पात की खपत 100 किलोग्राम तक पहुंच गई है। इस्पात मंत्रालय के सचिव संदीप पौंड्रिक ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इस्पात मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारत के इस्पात उद्योग ने वैश्विक गिरावट के मुकाबले उत्पादन के मामले में वृद्धि दर्ज की है।
राष्ट्रीय राजधानी में इस्पात मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सचिव ने कहा कि भारत में इस्पात उत्पादन 12 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है और प्रति व्यक्ति खपत 100 किलोग्राम से ज़्यादा हो गई है।
प्रति व्यक्ति इस्पात खपत का 100 किलोग्राम के स्तर तक पहुंचना देश के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि सरकार की राष्ट्रीय इस्पात नीति 2017 का लक्ष्य 2030-31 तक प्रति व्यक्ति तैयार इस्पात की खपत को लगभग 160 किलोग्राम तक बढ़ाना है।
भाषा योगेश अजय
अजय

Facebook



