निर्धारण वर्ष 2021-22 में व्यक्तिगत आयकर रिटर्न का आंकड़ा 6.37 करोड़ पर पहुंचा

निर्धारण वर्ष 2021-22 में व्यक्तिगत आयकर रिटर्न का आंकड़ा 6.37 करोड़ पर पहुंचा

निर्धारण वर्ष 2021-22 में व्यक्तिगत आयकर रिटर्न का आंकड़ा 6.37 करोड़ पर पहुंचा
Modified Date: October 26, 2023 / 09:58 pm IST
Published Date: October 26, 2023 9:58 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि व्यक्तिगत करदाताओं के आयकर रिटर्न दाखिल करने का आंकड़ा निर्धारण वर्ष 2021-22 में बढ़कर 6.37 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

व्यक्तिगत करदाताओं द्वारा दाखिल रिटर्न की संख्या निर्धारण वर्ष (एवाई) 2013-14 में 3.36 करोड़ से बढ़कर एवाई 2021-22 में 6.37 करोड़ हो गई है। यह कुल मिलाकर 90 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक निर्धारण वर्ष 2023-24 के लिए अब तक 7.41 करोड़ रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं। इनमें से 53 लाख लोगों ने पहली बार रिटर्न दाखिल किया है।

 ⁠

सीबीडीटी ने कहा कि पांच लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच आय वाले व्यक्तिगत करदाताओं के आयकर रिटर्न दाखिल करने का आंकड़ा एवाई 2013-14 से एवाई 2021-22 के बीच 295 प्रतिशत बढ़ गया है।

इसी तरह 10 लाख रुपये से 25 लाख रुपये के बीच आय वाले व्यक्तियों के रिटर्न दाखिल करने का आंकड़ा 291 प्रतिशत बढ़ा।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में