Petrol and diesel caught fire again, petrol crossed 106 here.

पेट्रोल-डीजल में फिर लगी आग, यहां 106 के पार हुआ पेट्रोल.. SMS के जरिए चेक करें अपने शहर में क्या है कीमत?

Petrol and diesel caught fire again, petrol crossed 106 here.

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : October 20, 2021/10:48 am IST

Petrol diesel rates today : नई दिल्ली। बुधवार यानी 20 अक्टूबर, 2021 को एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं।  दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में 35-35 पैसों की बढ़ोतरी की है, जिससे कि पेट्रोल के दाम 106 के पार पहुंच गए हैं और डीजल भी 95 रुपये प्रति लीटर के स्तर तक पहुंच गया है।

पढ़ें- सरकारी कर्मचारी की पत्नी से 1 करोड़ की ठगी, आरोपी महिला पुलिसकर्मी और उसका पति गिरफ्तार

वहीं, मुंबई में आज पेट्रोल 35 पैसे तो डीजल 37 पैसे प्रति लीट महंगा हुआ है, जिससे कि पेट्रोल यहां 112 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है।

पढ़ें- बिजली कर्मचारी के अगवा बेटे को जिंदा जलाया, 50 लाख मांगी थी फिरौती, स्कूल संचालक सहित 2 गिरफ्तार

बता दें कि कच्चे तेल के दामों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है. पिछले सत्र में अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.66 प्रतिशत बढ़कर 84.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. वहीं, तेल की वायदा कीमतों में भी तेज उछाल आई. वायदा कारोबार में मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत 43 रुपये की तेजी के साथ 6,188 रुपये प्रति बैरल हो गई।

पढ़ें- पानी-पानी.. उत्तराखंड.. बारिश के कहर से अब तक 40 की मौत, छत्तीसगढ़ के भी पर्यटक फंसे

आप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी।

पडे़ं- Sarkari Naukri: बैंक ऑफ इंडिया में बंपर भर्तियां, स्नातक, 10वीं और 8वीं पास के लिए सुनहरा अवसर.. सैलरी और आवेदन से जुड़ी जानकारी.. देखिए 

क्या हैं आज के रेट

दिल्ली: पेट्रोल –₹106.19 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.92 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹112.12 प्रति लीटर; डीजल – ₹102.89 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹106.77 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.03 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल –103.31 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹99.26 प्रति लीटर

नोएडा : पेट्रोल –103.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹95.56 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल –109.89 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹100.75 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल –114.81 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹104.15 प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल –109.64 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹101.50 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल –103.18 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹95.37 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल –102.21 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹94.64प्रति लीटर

 

 

 
Flowers