Petrol Diesel Today Price : सितंबर माह के पहले दिन लोगों को बड़ा तोहफा, पेट्रोल 2 रुपए तो डीजल 3 रुपए हुआ सस्ता, आदेश जारी
सितबंर माह के पहले दिन लोगों को बड़ा तोहफा, Petrol Diesel Fresh Rate: Government Reduced Price of Petrol by Rs 2
Petrol Diesel Latest Price
इस्लामाबादः Petrol Diesel Fresh Rate Today महंगाई.. आज के दौर में आम आदमी के लिए परेशानी का सबब बन गया है। खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ अन्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। ऐसे में आम आदमी सरकार की ओर राहत भरी निगाहों से देख रहा है। पाकिस्तान में हालात तो और भी बदतर है। कंगाली के जूझ रहे पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है। इसी बीच वहां के आवाम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। पाकिस्तान सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है। वित्त मंत्रालय की ओर से इस संबंध में आदेश कर दिया गया है।
Petrol Diesel Fresh Rate Today वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 1.86 रुपए व हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमतों में 3.32 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। सरकार की ओर फ्यूल प्राइस में कटौती के बाद हाई स्पीड डीजल की नई कीमत 266 रुपए 07 पैसे हो गई है। वहीं पेट्रोल की कीमत पहले 260 रुपए 96 पैसे थी, जो अब 259 रुपए 10 पैसे हो गई है। यदि किसी के पास पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के वाहन हैं तो उन्हें 5 रुपए कम देने होंगे। सितंबर के पहली तारीख मिले इस तोहफे से आम आदमी को बड़ी राहत मिली है।
बता दें कि वैश्विक तेल की कीमतों की समीक्षा के बाद पाकिस्तान सरकार ने यह फैसला लिया है। सरकार हर 15 दिन में इसकी समीक्षा करता है और नए रेट जारी करता है। अब पाकिस्तान में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट आने से वहां की जनता को बड़ी राहत मिली है। इसे आम आदमी के लिए किसी बड़ी राहत से कम नहीं माना जा रहा है। लोगों में पेट्रोल डीजल की कीमत कम होने से खुशी की लहर देखी जा रही है। इससे पहले भी सरकार ने दोनों ईंधनों के दामों में कटौती की थी।
New Petroleum Prices from 1st September, 2024. pic.twitter.com/Jfb7C4e9fF
— Ministry of Finance, Government of Pakistan (@Financegovpk) August 31, 2024

Facebook



