Petrol Diesel Latest Price Today: 3 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल भी हुआ इतना महंगा, जानें अपने शहर का भाव

3 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल भी हुआ इतना महंगा, Petrol Diesel Latest Price Today: Petrol became costlier by Rs 3, diesel also became this expensive

Petrol Diesel Latest Price Today: 3 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल भी हुआ इतना महंगा, जानें अपने शहर का भाव

Petrol Diesel Price Today News: 7 रुपए महंगा हुआ डीजल / Image Source: File

Modified Date: January 23, 2025 / 01:00 pm IST
Published Date: January 23, 2025 7:46 am IST

नई दिल्लीः Petrol Diesel Latest Price Today भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की जनता को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। वहां की सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इस संबंध में पाकिस्तान सरकार के वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। महंगाई की मार से जूझ रही पाकिस्तानी आवाम के लिए यह झटके से कम नहीं है। वहां खाने-पीने के चीजों के दाम तो बढ़ ही रहे हैं। वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। लोगों पर यह दोहरी मार है।

Read More : Delhi Assembly Election 2025 : चुनावी रण में आज से उतरेंगे सीएम योगी.. 4 दिनों में होगी 14 जनसभाएं, भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट 

Petrol Diesel Latest Price Today जारी आदेश के मुताबिक देश में पेट्रोल की कीमत में 3.47 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले पेट्रोल की कीमत 252.66 रुपए थी, जो अब बढ़कर 256 रुपए हो गई है। अगर डीजल की बात करें तो इसमें 2.61 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले डीजल की कीमत 258.34 रुपए थी, जो अब बढ़कर 260.95 रुपए हो गई है। सरकार ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कहा है कि पिछले पखवाड़े में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए पेट्रोलियम उत्पादों की उपभोक्ता कीमतें निर्धारित की गई हैं। यह अगले 15 दिनों तक प्रभावी रहेगी। बता दें यह कीमत पूरे देश में एक साथ लागू की जाएगी।

 ⁠

Read More : Onion Benefits: सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी फायदेमंद है किचन में रखा ये चीज, डायबिटीज सहित इन गंभीर बीमारियों से मिलेगी राहत 

बता दें कि बीते दिनों तेल की कीमतों में तेजी रुक गई, लेकिन यह चार महीने के उच्चतम स्तर के करीब बनी रही, क्योंकि बाजार का ध्यान रूस द्वारा प्रमुख खरीदारों भारत और चीन को तेल निर्यात पर नए अमेरिकी प्रतिबंधों के प्रभाव पर केंद्रित था। ब्रेंट वायदा 54 सेंट या 0.67% गिरकर 80.47 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि यू.एस. वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 53 सेंट या 0.67% गिरकर 78.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बता दें कि पिछले पखवाड़े में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में अगले 15 दिनों के लिए क्रमशः 2.96 रुपये प्रति लीटर और 0.56 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।