Petrol Diesel Price Today: आज से नये महीने की शुरूआत हो गई है। आज वित्तमंत्री संसद में देश के सामने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगी। ऐसे में बजट पेश होने से पहले आज का ताजा भाव एक बार जान लें। बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव जारी कर दिए हैं। देश के प्रमुख महानगर जैसे दिल्ली, मुबंई, चेन्नई और कोलकता में पेट्रोल-डीजल के भाव में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। इन चारों शहरों में भाव अपने पुराने रेट पर बने हुए हैं। भारत में लंबे वक्त से पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।
प्रदेश में लौट आई हाड़ कंपा देने वाली ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.25 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कैमरे के सामने खुलेआम इस एक्ट्रेस ने बदले कपड़े, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, watch video..
CNG के दाम में आई गिरावट
बात करें सीएनजी कि तो बजट से पहले महाराष्ट्र के लोगों को बड़ी राहत देते हुए महानगर गैस लिमिटेड ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस की कीमत को घटा दिया है, वहीं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बजट से पहले एयरलाइन्स कंपनियों को झटका देते हुए एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में इजाफा कर दिया है। एटीएफ पेट्रोलियम आधारित ईंधन है जिसका इस्तेमाल विमानों के संचालन के लिए किया जाता है। एटीएफ की कीमत में बढ़ोतरी से हवाई यात्रा के किराए में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है।
आप भी अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम केवल एक क्लिक पर चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के अनुसार, इसके लिए आपको RSP <स्पेस> डीलर कोड लिखकर 92249 92249 पर एसएमएस करना होगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें