Petrol Diesel Price Today News: पेट्रोल-डीजल 2 रुपए सस्ता / Image Source: File
बिजनेस: Petrol Diesel Price Today News पाकिस्तान सरकार ने बीते बुधवार को पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है। इस संबंध में वित्त विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं, पेट्रोल-डीजल के नए रेट आज से लागू कर दिए गए हैं। बता दें कि ये फैसला अंतर्राष्ट्रीय बाजार कच्चे तेल की घटती कीमतों को देखते हुए लिया गया है।
Petrol Diesel Price Today News वित्त विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पेट्रोल डीजल की कीमतों में 2 रुपए की कटौती किए जाने के बाद एक लीटर पेट्रोल का दाम 252.63 रुपए हो गया है। जबकि एचएसडी के दाम 256.64 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं, इसमें केरोसिन तेल और हल्के डीजल तेल की कीमतों में किसी तरह के बदलाव का जिक्र नहीं किया गया है।
बता दें कि वैश्विक बाजार में पेट्रोल तथा एचएसडी की कीमतों में क्रमशः लगभग 6 डॉलर तथा 5 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई थी। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घोषणा की कि लेवी में वृद्धि के माध्यम से जुटाई गई धनराशि सिंध तथा बलूचिस्तान में सड़क निर्माण पर खर्च की जाएगी, जाहिर तौर पर गठबंधन सहयोगियों से राजनीतिक समर्थन सुनिश्चित करने के लिए।
बता दें कि पिछली बार सरकार ने पेट्रोलियम उत्पाद (पेट्रोलियम लेवी) अध्यादेश 1961 में संशोधन करके प्रमुख पेट्रोलियम उत्पादों पेट्रोल और डीजल में लगभग 10 रुपए प्रति लीटर की कटौती को रोकने के लिए रात-दिन एक किए थे।
सरकारी अधिकारियों ने कहा था कि सरकार पहले से ही पेट्रोल, एचएस) और हाई-ऑक्टेन ब्लेंडिंग कंपोनेंट (एचओबीसी) पर अधिकतम स्वीकार्य पेट्रोलियम लेवी 70 रुपए प्रति लीटर वसूल रही थी, यही वजह है कि कीमतों को मौजूदा स्तर पर अपरिवर्तित रखने के लिए एक नए कानून की आवश्यकता थी। यह पेट्रोलियम लेवी कानून में संशोधन करके तथा लेवी को बढ़ाकर 80 रुपए प्रति लीटर करके किया गया।