CG Bihan Women Strike News: नए साल में समूह की महिलाओं को मिलेगी नियमितीकरण की सौगात? 7 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया अल्टीमेटम, मानदेय बढ़ोतरी की भी मांग

CG Bihan Women Strike News: नए साल में समूह की महिलाओं को मिलेगी नियमितीकरण की सौगात? 7 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया अल्टीमेटम, मानदेय बढ़ोतरी की भी मांग

CG Bihan Women Strike News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पखांजूर में महिलाओं का तीन दिन तक धरना
  • एनआरएलएम बिहान समूह ने SDM को सौंपा ज्ञापन
  • दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी

पखांजूर: CG Bihan Women Strike News:  एनआरएलएम बिहान सक्रिय समूह की महिलाओं ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिनों तक हड़ताल और धरना प्रदर्शन करने के पश्चात एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने शासन से नियमितीकरण, नियुक्ति पत्र जारी करने, मानदेय में वृद्धि सहित अन्य मांगें रखीं।

नियमितीकरण और मानदेय बढ़ोतरी की मांग पर अड़ी महिलाएं (Bihan group protest)

CG Bihan Women Strike News:  बिहान समूह की महिलाएं लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर शासन और प्रशासन से गुहार लगा रही हैं, लेकिन अब तक किसी प्रकार की ठोस पहल नहीं होने से नाराज होकर उन्होंने तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। ज्ञापन सौंपते समय समूह की महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

“एनआरएलएम बिहान समूह की महिलाएं” हड़ताल पर क्यों गई थीं?

एनआरएलएम बिहान सक्रिय समूह की महिलाएं नियमितीकरण, नियुक्ति पत्र जारी करने और मानदेय बढ़ाने जैसी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल और धरना प्रदर्शन पर गई थीं।

“बिहान समूह की महिलाओं की मांगें” किसे सौंपी गईं?

तीन दिनों तक धरना देने के बाद महिलाओं ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

“एनआरएलएम बिहान आंदोलन” आगे क्या रूप ले सकता है?

महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।