Zohran Mamdani Sworn News: चर्चित डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जोहरान ममदानी ने ली मेयर पद की शपथ.. हाथ में रखी थी ये खास चीज

Zohran Mamdani Sworn Live Video: ममदानी ने कहा, ‘‘यह सचमुच मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान और सौभाग्य है।’’ ममदानी की राजनीतिक सहयोगी एवं न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने समारोह का संचालन किया।

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 12:03 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 12:22 PM IST

Zohran Mamdani Sworn Live Video || Image- The Associated Press File

HIGHLIGHTS
  • जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क मेयर
  • पहले मुस्लिम नेता के रूप में शपथ
  • कुरान पर हाथ रखकर ली शपथ

Zohran Mamdani Sworn Live Video: न्यूयॉर्क: जोहरान ममदानी ने बुधवार मध्यरात्रि के ठीक बाद न्यूयॉर्क सिटी के मेयर के रूप में शपथ ली। उन्होंने मैनहट्टन के एक ऐतिहासिक बंद पड़े सबवे स्टेशन पर पद की शपथ ली। डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ममदानी ने अमेरिका के सबसे बड़े शहर के पहले मुस्लिम नेता के रूप में शपथ ग्रहण की। उन्होंने कुरान पर हाथ रखकर पद की शपथ ली।

‘मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान और सौभाग्य’ : ममदानी (Zohran Mamdani First Speech as Mayor)

ममदानी ने कहा, ‘‘यह सचमुच मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान और सौभाग्य है।’’ ममदानी की राजनीतिक सहयोगी एवं न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने समारोह का संचालन किया। यह समारोह पुराने सिटी हॉल स्टेशन में हुआ जो न्यूयॉर्क के मूल सबवे स्टेशनों में से एक है और अपनी शानदार मेहराबदार छतों के लिए जाना जाता है।

ममदानी का राजनीतिक उद्देश्य (Zohran Mamdani Political Vision)

ममदानी का लक्ष्य न्यूयॉर्क के कामकाजी वर्ग के जीवनयापन खर्च को कम करना है। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक अनिश्चितता के बीच ममदानी ने युवाओं और मध्यम वर्ग के बीच लगातार समर्थन हासिल किया। ममदानी की जीत से न्यूयॉर्क और अमेरिका में नए राजनीतिक और वैचारिक दौर की शुरुआत हुई है। अब एक लोकतांत्रिक और समाजवादी विचारधारा वाला नेता उस शहर की बागडोर संभालने जा रहा है, जहां लंबे समय से पूंजीवाद का प्रभुत्व रहा है।

कौन हैं जोहरान ममदानी? (Zohran Mamdani Biography)

Zohran Mamdani Sworn Live Video: भारतीय मूल के ममदानी प्रसिद्ध फिल्मकार मीरा नायर और कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर महमूद ममदानी के पुत्र हैं। उनका जन्म युगांडा की राजधानी कंपाला में हुआ और सात साल की उम्र में परिवार के साथ न्यूयॉर्क आ गए। उन्होंने 2018 में अमेरिकी नागरिकता प्राप्त की। ममदानी ने ब्रॉन्क्स हाई स्कूल ऑफ साइंस से शिक्षा ग्रहण की और बॉडविन कॉलेज से एफ्रीकाना स्टडीज में स्नातक की डिग्री ली। हाई स्कूल में उन्होंने पहली क्रिकेट टीम की सह-स्थापना की, जिसने बाद में पब्लिक स्कूल एथलेटिक लीग के पहले क्रिकेट सीजन में हिस्सा लिया। ममदानी ‘फोरक्लोजर प्रिवेंशन हाउसिंग काउंसलर’ के रूप में काम कर चुके हैं, जहां उन्होंने कम आय वाले लोगों को घरों से बेदखल होने से बचाने में मदद की।

जोहरान ममदानी का राजनीतिक सफर (Zohran Mamdani Political Journey)

ममदानी ने वर्ष 2020 में पहली बार न्यूयॉर्क विधानसभा के लिए चुनाव लड़ा और 36वें असेंबली जिले का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें एस्टोरिया और डिटमार्स-स्टीनवे क्षेत्र शामिल हैं।

मेयर के रूप में प्राथमिकताएं (Zohran Mamdani Priorities as Mayor)

Zohran Mamdani Sworn Live Video: ममदानी ने वादा किया है कि वह न्यूयॉर्कवासियों के लिए जीवनयापन की लागत कम करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी स्थायी किरायेदारों के लिए किराया स्थिर किया जाएगा। इसके अलावा वह आवास निर्माण और किराया कम करने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करेंगे।

इन्हें भी पढ़ें:-