पीएफसी, आरईसी बिहार में बिजली परियोजना कंपनी को देंगे 8,520 करोड़ रुपये का ऋण

पीएफसी, आरईसी बिहार में बिजली परियोजना कंपनी को देंगे 8,520 करोड़ रुपये का ऋण

पीएफसी, आरईसी बिहार में बिजली परियोजना कंपनी को देंगे 8,520 करोड़ रुपये का ऋण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: November 26, 2020 2:15 pm IST

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) सरकारी उपक्रम पीएफसी और आरईसी ने बिहार के बक्सर में ताप विद्युत संयंत्र के लिए 8,520 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान करने के मकसद से एसजेवीएन कंपनी के साथ एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

पीएफसी के एक बयान में कहा है, ‘‘पीएफसी लिमिटेड ने आरईसी लिमिटेड के साथ मिलकर 26 नवंबर, 2020 को 660-660 मेगावाट की दो यूनिटों वाले प्रस्तावित बक्सर तापा-बिजली संयंत्र के लिए 8,520.46 करोड़ रुपये के सावधिक ऋण के लिए एसजेवीएन थर्मल (पी) लिमिटेड (एसटीपीएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।’’

एसटीपीएल, एसजेवीएन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और इस परियोजना को अंजाम दे रही है। बक्सर थर्मल पावर परियोजना के 2023-24 में चालू होने की उम्मीद है जहां बिहार और अन्य राज्यों की भविष्य की बिजली की आवश्यकता को पूरा करने के लिए लगभग 982.8 करोड़ यूनिट बिजली पैदा किये जाने की उम्मीद है।

 ⁠

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में