पीएफसी का 2020-21 में 36,000 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य

पीएफसी का 2020-21 में 36,000 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - September 29, 2020 / 12:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने चालू वित्त वर्ष में 36,000 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य रखा है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि पीएफसी ने बिजली मंत्रालय के साथ प्रदर्शन आधारित समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये। इसमें विभिन्न लक्ष्यों का जिक्र है जिसे कंपनी चालू वित्त वर्ष 2020-21 में हासिल करेगी।

समझौता ज्ञापन पर बिजली सचिव संजीव नंदन सहाय और पीएफसी के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर. एस. ढिल्लों ने हस्ताक्षर किये।

एमओयू के तहत पीएफसी ने परिचालन से राजस्‍व के प्रति‍शत के रूप में परिचालन लाभ, औसत नेटवर्थ की प्रतिशतता के रूप में पीएटी (कर बाद लाभ) और आईपीडीएस (एकीकृत बिजली विकास योजना) संबंधित मानदंडों जैसे गैर-वित्तीय मानदंडों जैसे विभिन्‍न कार्य प्रदर्शन संबंधित मानदंडों के साथ 36,000 करोड़ रुपये का महत्‍वाकांक्षी राजस्‍व लक्ष्‍य निर्धारित किया है।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर