पीजीसीआईएल ने कोविड-19 से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं विस्तार में की मदद

पीजीसीआईएल ने कोविड-19 से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं विस्तार में की मदद

पीजीसीआईएल ने कोविड-19 से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं विस्तार में की मदद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: May 29, 2021 1:32 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पीजीसीआईल) ने कोल्ड चेन उपकरण, ऑक्सीजन संयंत्रों और टीकाकरण के लिए इंसुलेटेट वाहनों की व्यवस्था कर कोविड-19 महामारी से निपटने में योगदान दिया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘पीजीसीआईएल कोविड-19 महामारी से निपटने के भारत के प्रयासों में सक्रिय रूप से मदद कर रही और और इसके लिए देश के विभिन्न राज्यों को सहायता दी है।’

पावर ग्रिड ने कहा कि उसने स्वास्थ्य सेवा की सुविधाएं अच्छी बनाने के प्रयासों में सहायता के लिए उसने कंपनी के समाजिक दायित्व (सीएसआर) के खाते से पंजाब, सिक्किम, मिजोरम जैसे राज्यों और केंद्रशासित क्षेत्र लद्दाख के लिए करीब 2.66 करोड़ रुपए के कोल्ड चेन उपकरण (181 आइस लाइन्ड रेफ्रीजरेटर और 130 डीप फ्रिजर) उपलब्ध कराए हैं।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि लेह (लद्दाख) के दूरदराज के इलाकों में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में मदद करने के लिए दो इंसुलेटेट वाहन भी प्रदान किए गए हैं।

कंपनी ऑक्सीजन संबंधी मदद प्रदान करने के लिए हरियाणा और राजस्थान में दो ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र भी स्थापित करेगी।

भाषा प्रणव मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में