UPI Payment without Internet: अब बिना इंटरनेट के ही PhonePe से भुगतान!.. कीपैड फोन से भी होगा झटपट होगा पेमेंट.. आ गई नई टेक्नोलॉजी

फोनपे चाहती है कि देश का वो तबका जो फीचर फोन चलाता है और अभी तक यूपीआई पेमेंट से नहीं जुड़ा या अन्‍य तरीकों से पेमेंट कर रहा है, वह आसानी से यूपीआई इस्‍तेमाल कर पाए।

UPI Payment without Internet: अब बिना इंटरनेट के ही PhonePe से भुगतान!.. कीपैड फोन से भी होगा झटपट होगा पेमेंट.. आ गई नई टेक्नोलॉजी

Phone pe Payment without Internet || Image- Mathrubhumi English file

Modified Date: June 11, 2025 / 12:45 pm IST
Published Date: June 11, 2025 12:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अब फोनपे एप से बिना इंटरनेट के फीचर फोन से भी यूपीआई पेमेंट किया जाएगा।
  • GSPay तकनीक से कीपैड फोन उपयोगकर्ता ऑफलाइन QR कोड से आसानी से भुगतान कर सकेंगे।
  • डिजिटल भुगतान से वंचित लोगों को अब बिना स्मार्टफोन यूपीआई की सुविधा मिलेगी।

Phone pe Payment without Internet: नई दिल्ली: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई पेमेंट के लिए मशहूर एप्लिकेशन ऐप ‘फोनपे’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया है कि इंटरनेट नहीं होने पर भी इस एप्प के जरिये आसानी से भुगतान किया जा सकेगा। दरअसल यह संभव हो सकेगा जीएसपे (GSPay) तकनीक की मदद से।

Read More: Liquor Price Increase News: महंगी हो गई देसी और विदेशी शराब.. राज्य की भाजपा सरकार ने बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी.. जानें कीमतों में कितना इजाफा

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी ने ऐसे लोगों को डिजिटल पेमेंट से जोड़ने की शुरुआत कर रही है, जो अभी तक नॉन एंड्राइड या आईओएस यानी कीपैड वाले फ़ोन का इस्तेमाल करते थे और इस एप्प का इस्तेमाल नहीं कर पाते थे। अब सामने आई नई तकनीक से बिना किसी इंटरनेट के भी इन फीचर फोन से पेमेंट किया जा सकेगा।

 ⁠

क्‍या है GSPay तकनीक

GSPay एक मोबाइल एप्लीकेशन है। यह NPCI यानी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के यूपीआई पेमेंट सिस्‍टम पर आधारित है। इसकी मदद से फीचर फोन के जरिए यूपीआई पेमेंट किया जाता है। तमाम मोबाइल कंपनियों जैसे- जियो, एचमएडी आदि ने ऐसे फीचर फोन पेश किए हैं, जो यूपीआई पेमेंट को सपोर्ट करते हैं। बताया गया है कि फोनप, जीएसपे की तकनीक को और बेहतर बनाएगी। उसके बाद देश में लॉन्‍च होने वाले नए फीचर फोन्‍स में तकनीक को लाया जाएगा और फोनपे ऐप पर फीचर फोन से यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे।

Read Also: Raja Raghuvanshi Murder Case: “सोनम के अलावा एक महिला है राजा के हत्या में शामिल”..नए खुलासे सुनकर आप भी रह जायेंगे दंग.. आप भी पढ़ें सनसनीखेज दावा

लोगों को क्‍या फायदा होगा

Phone pe Payment without Internet: फोनपे चाहती है कि देश का वो तबका जो फीचर फोन चलाता है और अभी तक यूपीआई पेमेंट से नहीं जुड़ा या अन्‍य तरीकों से पेमेंट कर रहा है, वह आसानी से यूपीआई इस्‍तेमाल कर पाए। जीएसपे की तकनीक के जरिए लोग पी2पी यानी पर्सन टु पर्सन एक-दूसरे को पैसे भेज सकेंगे। ऑफलाइन क्‍यूआर कोड से पेमेंट कर पाएंगे। इस तरीके में पेमेंट करने के लिए इंटरनेट कनेक्‍शन की जरूरत नहीं पड़ती।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown