Liquor Price Increase in Maharashtra News | Image- IBC24 News File
Liquor Price Increase in Maharashtra News: मुंबई: महाराष्ट्र में जाम छलकाने वालों को राज्य की देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने झटका दिया है। सरकार ने देसी और विदेशी शराब पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोत्तरी कर दी लिहाजा राज्य में शराब की की कीमतों में 30 से 35 फ़ीसदी तक का इजाफा हो गया है।
बिजनेश वेबसाइट मनीकंट्रोल के मुताबिक, भारत में बनी विदेशी शराब (IMFL) पर एक्साइज ड्यूटी को लागत के 3 गुना से बढ़ाकर 4.5 गुना कर दिया गया है। भारत में बनी विदेशी शराब के लिए अधिकतम सीमा 260 रुपए प्रति बल्क लीटर तय की गई है। देशी शराब पर लागू ड्यूट 180 रुपए से बढ़ाकर 205 रुपए प्रति प्रूफ लीटर किया गया है। इस बदलाव से आईएमएफएल की कीमत में करीब 40 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। महाराष्ट्र में बनी बीयर और शराब को इस बढ़ोतरी से छूट दी गई है।
Liquor Price Increase in Maharashtra News: इस बारें में बताया कि, 2011 के बाद एक्साइज में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। ड्यूटी बढ़ने से शराब के दाम में 30-50 फीसदी का इजाफा संभव है।
#Maharashtra state cabinet approves a hike in excise duty on Indian Made Foreign Liquor (IMFL), country liquor, and imported alcohol. The government also cleared the introduction of a new category, Maharashtra Made Liquor (MML), in a bid to expand the state’s revenue base. The…
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 11, 2025