Liquor Price Increase News: महंगी हो गई देसी और विदेशी शराब.. राज्य की भाजपा सरकार ने बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी.. जानें कीमतों में कितना इजाफा

बताया कि, 2011 के बाद एक्साइज में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। ड्यूटी बढ़ने से शराब के दाम में 30-50 फीसदी का इजाफा संभव है।

  •  
  • Publish Date - June 11, 2025 / 12:18 PM IST,
    Updated On - June 11, 2025 / 12:22 PM IST

Liquor Price Increase in Maharashtra News | Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • महाराष्ट्र में देसी-विदेशी शराब पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई, कीमतें 30-50% तक बढ़ीं।
  • IMFL पर एक्साइज ड्यूटी लागत के 3 गुना से बढ़ाकर 4.5 गुना की गई।
  • महाराष्ट्र में बनी बीयर और शराब को इस ड्यूटी बढ़ोतरी से दी गई छूट।

Liquor Price Increase in Maharashtra News: मुंबई: महाराष्ट्र में जाम छलकाने वालों को राज्य की देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने झटका दिया है। सरकार ने देसी और विदेशी शराब पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोत्तरी कर दी लिहाजा राज्य में शराब की की कीमतों में 30 से 35 फ़ीसदी तक का इजाफा हो गया है।

Read More: Raipur Tomar Brother News: कहां छुपे बैठे हैं तोमर बंधु… पुलिस ने देर रात मददगारों के ठिकानों पर मारा छापा, जब्त किया आपत्तिजनक सामग्री का जखीरा

बिजनेश वेबसाइट मनीकंट्रोल के मुताबिक, भारत में बनी विदेशी शराब (IMFL) पर एक्साइज ड्यूटी को लागत के 3 गुना से बढ़ाकर 4.5 गुना कर दिया गया है। भारत में बनी विदेशी शराब के लिए अधिकतम सीमा 260 रुपए प्रति बल्क लीटर तय की गई है। देशी शराब पर लागू ड्यूट 180 रुपए से बढ़ाकर 205 रुपए प्रति प्रूफ लीटर किया गया है। इस बदलाव से आईएमएफएल की कीमत में करीब 40 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। महाराष्ट्र में बनी बीयर और शराब को इस बढ़ोतरी से छूट दी गई है।

Read Also: CG Weather Update Today: लोगों को मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, आज कई जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Liquor Price Increase in Maharashtra News: इस बारें में बताया कि, 2011 के बाद एक्साइज में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। ड्यूटी बढ़ने से शराब के दाम में 30-50 फीसदी का इजाफा संभव है।