फीचर फोन में यूपीआई भूगतान सुविधा के लिए फोनपे ने जीएसपे आईपी का अधिग्रहण किया
फीचर फोन में यूपीआई भूगतान सुविधा के लिए फोनपे ने जीएसपे आईपी का अधिग्रहण किया
नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) ऑनलाइन भुगतान मंच फोनपे ने नए फीचर फोन में एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) पर आधारित भुगतान सेवा लाने के लिए जीएसपे के आईपी का अधिग्रहण किया है।
जीएसपे बातचीत के मंच ‘गपशप’ की प्रौद्योगिकी इकाई है।
फोनपे ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वह अगली कुछ तिमाहियों में भारत में नए फीचर फोन के लिए अपना यूपीआई भुगतान ऐप लाने की योजना बना रही है।
नया ऐप आवश्यक यूपीआई सुविधाओं ऑफलाइन क्यूआर भुगतान और मोबाइल नंबर या अपने क्यूआर कोड के माध्यम से पैसा लेने की सुविधा देगा।
फोनपे के मुख्य कार्यपालक अधिकारी समीर निगम ने कहा कि इस अधिग्रहण से लाखों फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी का हिस्सा बनाने में मदद मिलेगी।
वर्ष 2024 में देशभर में 24 करोड़ से अधिक फीचर फोन उपयोगकर्ता थे। अगले पांच वर्षों में और 15 करोड़ फीचर फोन बाजार में आने का अनुमान है।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम

Facebook



