‘फिजिक्स वाला’ ने 51,000 वंचित छात्रों की फीस माफ की
‘फिजिक्स वाला’ ने 51,000 वंचित छात्रों की फीस माफ की
नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) शिक्षा-प्रौद्योगिकी कंपनी फिजिक्स वाला ने सोमवार को कहा कि उसके संस्थापक अलख पांडेय ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कमजोर वर्ग के 51,000 छात्रों की फीस माफ कर दी है।
कंपनी ने बयान में कहा कि उसने अपने शिक्षा के अधिकार कार्यक्रम के तहत एनईईटी, जेईई, वाणिज्य, कला और नौंवीं से 12वीं कक्षा तक की कोचिंग के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए यह शुल्क माफी दी है।
कंपनी ने कहा कि छात्रों को शुल्क माफी पर 17 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है।
फिजिक्स वाला के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पांडेय ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य कमजोर वर्ग के छात्रों को प्रोत्साहित करना और यह उम्मीद देना है कि हम उनके साथ खड़े हैं और वित्तीय बाधाएं उनके शिक्षा के अधिकार में बाधा नहीं बनेंगी।’’
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय

Facebook



