पायलटों का आरोप, एयर इंडिया-इंडिगो में एक-दूसरे के पायलट को नौकरी न देने को लेकर गुपचुप सहमति
पायलटों का आरोप, एयर इंडिया-इंडिगो में एक-दूसरे के पायलट को नौकरी न देने को लेकर गुपचुप सहमति
मुंबई, 18 फरवरी (भाषा) पायलटों के एक समूह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि एयर इंडिया और इंडिगो ने एक दूसरे के पायलटों की नियुक्ति अपनी कंपनी में न कराने को लेकर गुपचुप सहमति बना ली है।
पायलटों के समूह ने कहा कि विमानन क्षेत्र में रोजगार निष्पक्ष रहना चाहिए।
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन (आईएफएएलपीए) की सदस्य एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एएलपीए इंडिया) ने नागर विमानन मंत्रालय के समक्ष यह मुद्दा उठाया है।
एयर इंडिया और इंडिगो ने पायलटों के समूह के आरोपों के बारे में ‘पीटीआई-भाषा’ द्वारा पूछे गए सवालों पर कोई टिप्पणी नहीं की।
इंडिगो के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपों में कोई तथ्य नहीं है।
नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू को लिखे पत्र में एएलपीए इंडिया ने हाल की उन रिपोर्टों पर चिंता व्यक्त की है, जिनमें कहा गया है कि एयर इंडिया और इंडिगो एक-दूसरे के पायलटों को नौकरी पर न रखने को लेकर सहमति बनी है।
पत्र में कहा गया, ‘‘यदि ऐसी व्यवस्था सच में है, तो इससे गंभीर कानूनी और नैतिक प्रश्न उठते हैं, क्योंकि यह रोजगार और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा के मौलिक अधिकार को प्रतिबंधित करता है।’
भाषा योगेश अजय
अजय

Facebook



