प्रधानमंत्री मोदी ‘मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन करने भुवनेश्वर पहुंचे

प्रधानमंत्री मोदी ‘मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन करने भुवनेश्वर पहुंचे

प्रधानमंत्री मोदी ‘मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन करने भुवनेश्वर पहुंचे
Modified Date: January 28, 2025 / 11:06 am IST
Published Date: January 28, 2025 11:06 am IST

भुवनेश्वर, 28 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘उत्कर्ष ओडिशा, मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन करने के लिए मंगलवार सुबह भुवनेश्वर पहुंचे।

आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी और कई केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में जनता मैदान में व्यापार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

बयान में कहा गया, दो दिवसीय इस सम्मेलन में बड़े उद्योगपतियों सहित लगभग 7,500 कारोबारी प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन में एल. एन. मित्तल, कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल, करण अदाणी, सज्जन जिंदल और नवीन जिंदल जैसे उद्योगपती शामिल हो सकते हैं।

बयान अनुसार, इस अवसर पर प्रधानमंत्री ‘मेक इन ओडिशा’ प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे, जिसमें जीवंत औद्योगिक परिवेश विकसित करने में राज्य की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला जाएगा।

मोदी भुवनेश्वर से देहरादून के लिए रवाना होंगे।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में