पीएनबी का 2025-26 में कुल कर्ज में आरएएम का हिस्सा 58 प्रतिशत करने का लक्ष्य |

पीएनबी का 2025-26 में कुल कर्ज में आरएएम का हिस्सा 58 प्रतिशत करने का लक्ष्य

पीएनबी का 2025-26 में कुल कर्ज में आरएएम का हिस्सा 58 प्रतिशत करने का लक्ष्य

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 10:24 PM IST
,
Published Date: May 12, 2025 10:24 pm IST

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 में अपने ‘आरएएम’ (खुदरा, कृषि और एमएसएमई) क्षेत्र के ऋण को अपने कुल ऋण के 58 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है।

वित्त वर्ष 2024-25 के अंत में आरएएम खंड के तहत बैंक का ऋण बकाया 6,02,682 करोड़ रुपये था, जो कुल ऋण का 56 प्रतिशत है।

पीएनबी के प्रबंध निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीईओ) अशोक चंद्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हम चालू वित्त वर्ष में आरएएम को 56 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत करने की योजना बना रहे हैं। इससे हमें कॉरपोरेट और आरएलएलआर (रेपो से जुड़ी उधारी दर) ऋण में ब्याज दर घटने के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई करने में मदद मिलेगी।’’

उन्होंने कहा कि आरएएम खंड में ऋण बढ़ने से दरों में और कटौती के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई करने में मदद मिलेगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)