पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 48 प्रतिशत बढ़कर 347 करोड़ रुपये |

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 48 प्रतिशत बढ़कर 347 करोड़ रुपये

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 48 प्रतिशत बढ़कर 347 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  July 24, 2023 / 08:04 PM IST, Published Date : July 24, 2023/8:04 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 48 प्रतिशत बढ़कर 347 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रवर्तित इस आवास वित्त कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 235 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के 1,412 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,708 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी की ब्याज आय जून, 2022 के 1,299 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,667 करोड़ रुपये हो गई।

इस आवास वित्त कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 1,261 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,101 करोड़ रुपये था।

कंपनी की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार देखा गया। तिमाही के अंत में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर सकल अग्रिम का 3.76 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले 6.35 प्रतिशत पर थीं।

इसी तरह शुद्ध एनपीए घटकर 2.58 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4.26 प्रतिशत था।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)