पीएनबी हाउसिंग का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़कर 433 करोड़ रुपये पर

पीएनबी हाउसिंग का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़कर 433 करोड़ रुपये पर

पीएनबी हाउसिंग का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़कर 433 करोड़ रुपये पर
Modified Date: July 25, 2024 / 05:07 pm IST
Published Date: July 25, 2024 5:07 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही का शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 433 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 347 करोड़ रुपये रहा था।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1,832 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,708 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

कंपनी की ब्याज आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 1,739 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,667 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की शुद्ध ब्याज आमदनी जून तिमाही में चार प्रतिशत बढ़कर 651 करोड़ रुपये रही है।

हालांकि, कंपनी का शुद्ध ब्याज मार्जिन जून तिमाही में गिरकर 3.65 प्रतिशत रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3.86 प्रतिशत था।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में