किसानों को बड़ी खुशखबरी! PNB Bank दे रहा है 50 हजार रुपए, सीधे खाते में आएंगे पैसे, जानें पूरी प्रक्रिया
PNB Bank दे रहा है 50 हजार रुपए, सीधे खाते में आएंगे पैसे, जानें पूरी प्रक्रिया! PNB Kisan Tatkal Loan yojana Bank is giving 50 thousand
PNB increased interest rates on FD
नईदिल्ली। PNB Kisan Tatkal Loan yojana किसानों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक ने किसानों के लिए एक योजना निकाली है। जिसमें वो किसानों को 50 हजार रुपए तक की साहता कर रही है। बैंक की ओर से दी जा रही इस योजना में बैंक किसानों को खेती और पर्सनल जरुरतों के लिए निकाली है। यदि आप भी किसान है तो आप इसका फायदा उठा सकते है। आइए जानते है इस स्किम के बारे में।
Read More: शहर में बढ़ रहा डेंगू का खतरा ! सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
PNB Kisan Tatkal Loan yojana दरअरसल, पंजाब नेशलन बैंक ने ग्राहकों को पीनबी किसान योजना के तहत सुविधा दी जा रही है। जिसमें किसानों के खाते में पैसा क्रेडिट किया जाएगा। पंजाब नेशल बैंक ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने अपने ट्वीट पर लिखा है कि हर किसानों की जरुरतें पूरी करने के लिए पीएनबी लाया है किसान तत्काल ऋण योजना।
पीनएबी की इस योजना के तहत 50 हजार रुपए तक का लोन के साथ मौजूदा सीका 25 फीसदी दिया गया है और लोन बिना सुरक्षा गारंटी लिए बिना ही। जिसमें आपको लोन लेने के लिए मिनिमम डॉक्युमेंट्स की जरुरत होगी।
Read More: सरकारी नौकरी: पांचवी पास के लिए सुनहरा मौका, कलेक्टर ऑफिस में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक की इस योजना के तहत आप किसी भी काम के लिए लोन ले सकते है। जैसे खेती बाड़ी के लिए पैसों की जरुरत हो। या फिर घरेलू काम के लिए भी आप आसानी से लोन ले सकते है।
हर किसान की जरूरतें पूरी करने के लिए पीएनबी लाया हैं किसान तत्काल ऋण योजना।#kisan #kisantatkal #AzadiKaAmritMoahotsav #AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/FWM1X5XUQP
— Punjab National Bank (@pnbindia) September 18, 2022

Facebook



