पीएनबी का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 52 प्रतिशत बढ़कर 4,567 करोड़ रुपये पर
पीएनबी का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 52 प्रतिशत बढ़कर 4,567 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 52 प्रतिशत उछलकर 4,567 करोड़ रुपये हो गया।
इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बैंक ने 3,010 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
पीएनबी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 36,705 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 32,361 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 31,989 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 28,113 करोड़ रुपये थी।
परिसंपत्ति की गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) कुल कर्ज का 3.95 प्रतिशत रहीं जबकि मार्च, 2024 के अंत में यह अनुपात 5.73 प्रतिशत था।
इसी तरह, बैंक का शुद्ध एनपीए भी कुल ऋण के 0.73 प्रतिशत से घटकर 0.40 प्रतिशत पर आ गया।
बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात बढ़कर 17.01 प्रतिशत हो गया जबकि वित्त वर्ष 2023-24 के अंत में यह 15.97 प्रतिशत रहा था।
समूचे वित्त वर्ष (2024-25) के लिए बैंक का लाभ 2023-24 के 8,245 करोड़ रुपये से दोगुना होकर 16,630 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान बैंक की कुल आय 1,20,285 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,38,070 करोड़ रुपये हो गई।
इस बीच, बैंक के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दो रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयर पर 2.90 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है।
निदेशक मंडल ने बासेल-3 मानकों के अनुरूप बॉन्ड जारी कर 8,000 करोड़ रुपये तक का वित्त जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



