इस बड़े बैंक ने डेबिट कार्ड की ट्रांजैक्शन लिमिट में किया ये बदलाव, अब ग्राहकों को मिलेगी खास सुविधा
Transaction limit of debit card : एटीएम कैश विड्रॉल के अलावा PNB अपने दुकानदार ग्राहकों को भी बड़ी सुविधा देने जा रहा है। PNB के डेली पॉइंट
Transaction limit of debit card
नई दिल्ली : Transaction limit of debit card : बैंको की हड़ताल और लगातर छुटियों से रक तरफ जहां आम जनता बेहद परेशान है। वहीं देश के एक बड़े बैंक ने ऐसा ऐलान किया है, जिसे सुनकर ग्राहकों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। यह बड़ा बैंक डेबिट कार्ड के ट्रांजैक्शन के नियम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इस नियम में बदलाव होने से आम जनता को रहत मिलेगी।
डेबिट कार्ड की ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाएगा PNB
Transaction limit of debit card : दरसअल, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए डेबिट कार्ड का ट्रांजैक्शन बढ़ाने वाला है। इस बाबत बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचना दी है। PNB के मैसेज में कहा गया है कि हाई-एंड कार्ड्स की ट्रांजैक्शन लिमिट जल्द ही बढ़ाई जाएगी। बयान के मुताबिक, वीजा गोल्ड डेबिट कार्ड, प्लेटिनम मास्कर कार्ड और रुपे कार्ड की हर दिन की ट्रांजैक्शन लिमिट 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये की जाएगी। ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ने से ग्राहकों को हर दिन के आधार पर कैश निकालने में सुविधा होगी। अभी ग्राहक एक दिन में अधिकतम 50,000 रुपये ही निकाल सकते हैं, लेकिन बहुत जल्द वे 1 लाख रुपये तक निकासी के हकदार होंगे।
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए इन अफसरों के प्रभार
दुकानदार ग्राहकों को भी बड़ी सुविधा देने जा रहा है PNB
Transaction limit of debit card : एटीएम कैश विड्रॉल के अलावा PNB अपने दुकानदार ग्राहकों को भी बड़ी सुविधा देने जा रहा है। PNB के डेली पॉइंट सेल्स यानी कि पीओएस मशीनों की लिमिट भी बढ़ाने की तैयारी है। पीओएस मशीन की एक दिन की लिमिट 1.25 लाख रुपये है जिसे बढ़ाकर 3 लाख रुपये किया जाना है। पॉइंट ऑफ सेल्स मशीनें वो होती हैं जिससे हम डेबिट या क्रेडिट कार्ड को पंच कर अपना ट्रांजैक्शन करते हैं।
इन कार्ड की बढ़ेगी लिमिट
Transaction limit of debit card : पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि रुपे सेलेक्ट और वीजा सिग्नेचर डेबिट कार्ड के लिए हर दिन की एटीएम नकद निकासी की सीमा मौजूदा 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये कर दी गई है। इन कार्डों के लिए, पीओएस लेनदेन की दैनिक सीमा 1.25 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की जाएगी। ये डेबिट कार्डों की खास श्रेणियों के लिए अधिकतम प्रति दिन लेनदेन की सीमा होगी। PNB ने एक बयान में कहा है कि ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, पीएनबी एटीएम, आईवीआर या बैंक की ब्रांच में जाकर अपनी ट्रांजैक्शन लिमिट को निर्धारित कर लें।
PNB One ऐप से ऐसे सेट करें लिमिट
Transaction limit of debit card : जो ग्राहक पीएनबी वन ऐप के माध्यम से अपने डेबिट कार्ड की सीमा निर्धारित करना चाहते हैं, उन्हें एप्लिकेशन डाउनलोड करने और लॉग इन करने की जरूरत है। फिर वे अपने डेबिट कार्ड की सीमा निर्धारित करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स का पालन कर सकते हैं।
होम पेज पर, ग्राहकों को डेबिट कार्ड आइकन का चयन करना होगा और ‘अपडेट एटीएम लिमिट’ पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद उन्हें ड्रॉपडाउन मेन्यू से अकाउंट नंबर चुनना होगा।
डेबिट कार्ड ऑथेंटिकेशन के तहत ग्राहकों को ड्रॉपडाउन मेन्यू से अपना डेबिट कार्ड नंबर चुनना होगा।
इसके बाद उन्हें एक्सपायरी डेट, साल और पिन भरना होगा।
Transaction limit of debit card : एक बार ‘जारी रखें’ पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन वर्तमान सीमा दिखाएगी।
फिर वे नई एटीएम निकासी सीमा निर्धारित कर सकते हैं और ‘जारी रखें’ पर क्लिक कर सकते हैं।
रिक्वेस्ट कंफर्म करने के लिए ग्राहक को ओटीपी दर्ज करना होगा।
बैंक तुरंत रिक्वेस्ट को अपडेट करेगा। ग्राहक बैंक द्वारा स्वीकृत सीमा से अधिक की सीमा निर्धारित नहीं कर सकेंगे।

Facebook



