पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक ने ग्राहकों को दी ये नई सुविधा, डिपॉजिट के नियमों में किया बदलाव

पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक ने ग्राहकों को दी ये नई सुविधा, डिपॉजिट के नियमों में किया बदलाव

  •  
  • Publish Date - January 6, 2020 / 12:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

नई दिल्ली। ग्राहकों को अच्छी सुविधा देने के लिए पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक ने एक नई सुविधा शुरू की है, इसके तहत पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (स्मॉल सेविंग अकाउंट) में खाता रखने वालों को डाक विभाग ने बड़ी राहत दी है। अब पोस्ट ऑफिस के किसी भी नॉन-होम ब्रांच में 25,000 रुपये से अधिक रकम का भी चेक जमा किया जा सकेगा। जो कि पहले नही होता था।

ये भी पढ़ें:बड़ी खबर: घर में रखे सोने पर बैंकों की नजर, जानिए सरकार का ये नया आदेश, वरना..

विभाग ने एक ऑर्डर में बचत खाता, पब्लिक प्रविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि अकाउंट (SSA) तथा रेकरिंग डिपॉजिट (RD) खातों में पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट चेक स्वीकार करने की सीमा से जुड़े नियम को संशोधित किया गया है।

ये भी पढ़ें: मूडीज ने कम किया जीडीपी ग्रोथ अनुमान, चालू वित्त वर्ष में 5 फीसदी स…

गौरतलब है कि लोगों की शिकायत थी कि उन्हें किसी अन्य सीबीएस पोस्ट ऑफिस ब्रांच में पीपीएफ, आरडी तथा सुकन्या समृद्धि खातों में 25,000 रुपये से अधिक रकम का चेक जमा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिसके बाद डाक विभाग ने नियम को संशोधित करने का यह कदम उठाया है।

ये भी पढ़ें: सोने की कीमतों में एक सप्ताह के भीतर आई 232 रुपए की कमी, जानिए क्या…

अधिकतम 25,000 की ही निकासी ऑर्डर के मुताबिक बचत खाते, आरडी, पीपीएफ तथा एसएसए खाते में क्रेडिट के लिए सीबीएस या कोर बैंकिंग सॉल्यूशंस ब्रांच द्वारा जारी पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक (POSB) का चेक अगर किसी पोस्ट ऑफिस में जमा किया जाता है तो उसे किसी भी दूसरे पोस्ट ऑफिस ब्रांच में स्वीकार किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार 5वें दिन आई गिरावट, जानिए क्या ह…