नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) बिजली कारोबार के मंच इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) पर मई के महीने में कुल बिजली कारोबार आठ प्रतिशत बढ़कर 825.1 करोड़ यूनिट हो गया।
आईईएक्स ने सोमवार को बयान में कहा कि मई, 2023 में बिजली की औसत हाजिर कीमत एक साल पहले की तुलना में 30 प्रतिशत गिरकर 4.74 रुपये प्रति यूनिट रही जबकि मई, 2022 में यह 6.76 रुपये प्रति यूनिट थी। आपूर्ति बेहतर रहने और अपेक्षाकृत नरम मौसम रहने से इस महीने में बिजली की औसत कीमत कम रही।
आईईएक्स ने कहा, ‘‘मई, 2023 में एक्सचेंज पर कुल 825.1 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार हुआ। यह मई, 2022 की तुलना में आठ प्रतिशत अधिक है।’’
हालांकि, आने वाले महीनों में देशभर में बिजली की मांग बढ़ने की संभावना है। लेकिन इसी के साथ आपूर्ति में भी सुधार आने की उम्मीद है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जी20 की सफलता ने दुनिया में भारत की स्थिति और…
8 hours ago