पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 5,982 करोड़ रुपये पर
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 5,982 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 5,982.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,579.53 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
पीएफसी ने शेयर बाजार को बताया कि जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 21,001.44 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 18,544.04 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को 1:4 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अंतरिम लाभांश की घोषणा को टालने का भी फैसला किया है।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



