पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 6,628 करोड़ रुपये पर

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 6,628 करोड़ रुपये पर

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 6,628 करोड़ रुपये पर
Modified Date: November 8, 2023 / 08:41 pm IST
Published Date: November 8, 2023 8:41 pm IST

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 6,628.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,229.33 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

पीएफसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 22,403.69 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19,344.39 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

पीएफसी की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) परमिंदर चोपड़ा ने कहा, “हमने चालू वित्त वर्ष के लिए एक और सफल तिमाही दी है। इस तिमाही में, हमारे निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 4.50 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।”

पीएफसी ने 30 सितंबर, 2023 तक 70,499 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं और विलंबित भुगतान अधिभार योजना के तहत 31,508 करोड़ रुपये वितरित किए हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में