पावर ग्रिड राजस्थान में 10 हजार करोड़ रुपये की पारेषण परियोजनाओं के लिए संयुक्त उद्यम बनाएगी
पावर ग्रिड राजस्थान में 10 हजार करोड़ रुपये की पारेषण परियोजनाओं के लिए संयुक्त उद्यम बनाएगी
नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) पावर ग्रिड ने 10,000 करोड़ रुपये की राज्य बिजली पारेषण परियोजनाओं के लिए संयुक्त उद्यम (जेवी) बनाने को लेकर राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (आरआरवीपीएनएल) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। पावर ग्रिड ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि प्रस्तावित संयुक्त उद्यम चरणबद्ध तरीके से राजस्थान में परियोजनाएं शुरू करेगा। समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर 10 मार्च, 2024 को हस्ताक्षर किए गए।
कंपनी ने कहा कि संयुक्त उद्यम में पावर ग्रिड की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी जबकि आरआरवीपीएनएल की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।
विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली पावर ग्रिड केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है और मुख्य रूप से बिजली पारेषण के कार्यों से जुड़ा है।
आरआरवीपीएनएल राजस्थान में एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।
भाषा अनुराग रमण
रमण

Facebook



