बिजली मंत्री ने एनएचपीसी, पीएफसी की सीएसआर परियोजनाओं का उद्घाटन किया | Power Minister inaugurates CSR projects of NHPC, PFC

बिजली मंत्री ने एनएचपीसी, पीएफसी की सीएसआर परियोजनाओं का उद्घाटन किया

बिजली मंत्री ने एनएचपीसी, पीएफसी की सीएसआर परियोजनाओं का उद्घाटन किया

बिजली मंत्री ने एनएचपीसी, पीएफसी की सीएसआर परियोजनाओं का उद्घाटन किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: September 16, 2020 6:05 pm IST

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) बिजली मंत्री आर के सिंह ने बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनएचपीसी और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) की बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर और बिहिया में सीएसआर (कंपनी सामाजिक जिम्मेदारी) परियोजनाएं वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये समर्पित की।

बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शाहपुर प्रखंड में कुल 33 परियोजनाओं और बिहिया प्रखंड में 39 परियोजनाएं राज्य को समर्पित की गयी।

परियोजनाओं में 55 स्थानों पर पीसीसी (प्लेन सीमेंट कंक्रीट) सड़क, तीन स्थानों पर सामुदायिक भवन और चबूतरा शामिल हैं। इसके अलावा सौर/एलईडी/ हाई मास्ट लाइट, खुला जिम, जल निकासी प्रणाली, छठ घाट और पुस्तकालय शामिल हैं।

इन परियोजनाओं की कुल लागत 9 करोड़ रुपये है।

इस मौके पर सिंह ने एनएचपीसी द्वारा ग्रामीण सड़क और विद्युतीकरण कार्यों का जिक्र किया।

उन्होंने यह भी कहा कि पीएफसी विभिन्न बिजली कंपनियों को हजारों करोड़ रुपये का कर्ज देकर देश के विकास में अहम भूमिका निभा रही है।

सिंह ने कहा कि दोनों कंपनियां अपनी क्षमता, कार्य गुणवत्ता और समय पर पूरा करने के लिहाज से किसी भी विदेशी कंपनी से प्रतिस्पर्धी करने में सक्षम हैं।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर

लेखक के बारे में