नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल 19 मई को ब्रिक्स ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे।
बिजली मंत्रालय ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि मनोहर लाल बैठक में भाग लेने के लिए ब्राजील की आधिकारिक यात्रा पर हैं।
बैठक में वह पिछले एक दशक के दौरान बिजली क्षेत्र में देश की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे, जिसमें बिजली क्षमता में 90 प्रतिशत की वृद्धि, नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन और जैव ईंधन के साथ ही नवाचार और टिकाऊ वृद्धि शामिल है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)