पंजाब में पिछली सरकार के बिजली खरीद समझौतों की समीक्षा होगी: भगवंत मान

पंजाब में पिछली सरकार के बिजली खरीद समझौतों की समीक्षा होगी: भगवंत मान

पंजाब में पिछली सरकार के बिजली खरीद समझौतों की समीक्षा होगी: भगवंत मान
Modified Date: December 16, 2022 / 10:23 pm IST
Published Date: December 16, 2022 10:23 pm IST

रूपनगर (पंजाब), 16 दिसंबर (भाषा) पंजाब में पिछली सरकारों के निजी विद्युत उत्पादक कंपनियों के साथ किए गए बिजली खरीद समझौतों (पीपीए) की समीक्षा की जाएगी। राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को यह बात कही।

मान ने कहा कि उनकी सरकार नहीं चाहती है कि लोगों को महंगी बिजली मिले।

 ⁠

उन्होंने झारखंड में पछवाड़ा कोयला खदान से कोयले की पहली खेप यहां पहुंचने के बाद यह बात कही।

पीपीए को खत्म करने के बारे में एक सवाल के जवाब में मान ने कहा, ”हम उनकी समीक्षा कर रहे हैं, क्योंकि उनमें (पीपीए) इस तरह के प्रावधान शामिल किए गए हैं कि अगर उन्हें खत्म भी किया जाता है, तो हमें पैसे देने होंगे।”

उन्होंने कहा कि सरकार महंगी कीमतों पर 25 साल के लिए किए गए समझौतों की समीक्षा कर रही है और इसके लिए कानूनी सलाह ली जा रही है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में