पावरग्रिड का शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत घटकर 3,597 करोड़ रुपये पर
पावरग्रिड का शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत घटकर 3,597 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली पारेषण कंपनी पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत घटकर 3,597.16 करोड़ रुपये रहा।
पावरग्रिड ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि वित्त की लागत बढ़ने से उसके लाभ में कमी आई है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 3,801.29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय मामूली रूप से बढ़कर 11,257.60 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 11,168.54 करोड़ रुपये थी।
अप्रैल-जून तिमाही में पावरग्रिड की वित्तपोषण लागत बढ़कर 2,057.23 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले यह 1,959.70 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने अलग से जारी एक बयान में कहा कि पहली तिमाही में उसका पूंजीगत व्यय 1,506 करोड़ रुपये रहा।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने अपने अनुषंगियों के साथ मिलकर 4,435 मेगा वोल्ट एम्पीयर की क्षमता जोड़ी। इस दौरान पावरग्रिड की अनुषंगियों के साथ कुल पारेषण क्षमता 1,74,625 सर्किट किलोमीटर हो गई।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण

Facebook



