प्रीमियर रोडलाइंस के मुनाफे में बीते वित्त वर्ष में 75 प्रतिशत की वृद्धि

प्रीमियर रोडलाइंस के मुनाफे में बीते वित्त वर्ष में 75 प्रतिशत की वृद्धि

प्रीमियर रोडलाइंस के मुनाफे में बीते वित्त वर्ष में 75 प्रतिशत की वृद्धि
Modified Date: June 8, 2024 / 08:18 pm IST
Published Date: June 8, 2024 8:18 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) प्रीमियर रोडलाइंस का मुनाफा बीते वित्त वर्ष में 75 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 12.62 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि मुनाफे में इतना उछाल आमदनी बढ़ने के कारण है। कंपनी की आमदनी वित्त वर्ष 2023-24 में 228.54 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 191.92 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि खर्च 2022-23 के 182.37 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में 211.64 करोड़ रुपये हो गया। इसके बावजूद कंपनी की लाभप्रदता में 2022-23 के 7.19 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 2023-24 में उल्लेखनीय सुधार हुआ।

 ⁠

प्रीमियर रोडलाइंस लिमिटेड बहुराष्ट्रीय कंपनियों और एसएमई की विविध लॉजिस्टिक्स जरूरतों को पूरा करती है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में