नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) प्रेसमैन एडवर्टाइजिंग लिमिटेड को डिजिटल विज्ञापन कंपनी साइनपोस्ट इंडिया के साथ विलय के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।
प्रेसमैन और साइनपोस्ट, दोनों के निदेशक मंडलों ने पिछले वर्ष 24 जून को इस विलय को मंजूरी दी थी।
कंपनी ने बयान में कहा कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की कोलकाता पीठ के आदेश के अनुसार, इस वर्ष 25 मई को हुई शेयरधारकों की बैठक में प्रेसमैन ने विलय के लिए अपने शेयरधारकों की मंजूरी मांगी थी।
कंपनी ने बताया कि एनसीएलटी द्वारा नियुक्त चेयरपर्सन उर्मिला चक्रवर्ती की अध्यक्षता में हुई बैठक में 99.9986 प्रतिशत वोट विलय योजना के पक्ष में, जबकि सिर्फ 0.0014 प्रतिशत वोट इसके खिलाफ पड़े।
विलय समझौते के तहत प्रेसमैन के शेयरधारकों को कंपनी के एक शेयर के बदले साइनपोस्ट का एक शेयर मिलेगा।
भाषा अनुराग रमण
रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
FD latest Intrest rates : तीन बैंकों ने किया FD…
2 hours ago