प्रेस्टीज समूह ने 2025-26 में रखा 27 हजार करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य |

प्रेस्टीज समूह ने 2025-26 में रखा 27 हजार करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य

प्रेस्टीज समूह ने 2025-26 में रखा 27 हजार करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2025 / 10:22 PM IST
,
Published Date: June 10, 2025 10:22 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने चालू वित्तवर्ष में 27,000 करोड़ रुपये की संपत्ति बेचने का लक्ष्य रखा है, जो पिछले साल की तुलना में 59 प्रतिशत अधिक है। कंपनी आवास मांग को लेकर उत्साहित है।

बेंगलुरू स्थित प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स की बिक्री बुकिंग वित्तवर्ष 2024-25 में सालाना 19 प्रतिशत घटकर 17,023 करोड़ रुपये रह गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि समूह की परियोजनाओं को शुरू करने के लिए नियामक मंजूरी मिलने में देरी हुई।

कंपनी ने पिछले वित्तवर्ष के लिए 24,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का पूर्वानुमान जताया था, लेकिन यह लक्ष्य से काफी पीछे रह गया।

प्रेस्टीज एस्टेट्स के चेयरमैन इरफान रजाक ने कहा कि कंपनी ने चालू वित्तवर्ष के लिए 27,000 करोड़ रुपये का बुकिंग बिक्री लक्ष्य रखा है।

प्रेस्टीज एस्टेट्स चालू वित्तवर्ष में प्रमुख शहरों में कई आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी, जिसका अनुमानित राजस्व 42,000 करोड़ रुपये से अधिक होगा।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)