विदेशी बाजारों में सुधार से बीते सप्ताह लगभग सभी तेल-तिलहन के भाव मजबूत

विदेशी बाजारों में सुधार से बीते सप्ताह लगभग सभी तेल-तिलहन के भाव मजबूत

  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 09:38 AM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 09:38 AM IST

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) विदेशी बाजारों में खाद्य तेल कीमतों में तेजी के बीच घरेलू तेल-तिलहन बाजार में बीते सप्ताह सोयाबीन तिलहन (पूर्ववत) को छोड़कर बाकी सभी तेल-तिलहनों के दाम पिछले सप्ताहांत के मुकाबले सुधार दर्शाते बंद हुए।

शिकॉगो एक्सचेंज में 13 जून को सोयाबीन डीगम तेल के दाम में 56 डॉलर प्रति टन की बढ़ोतरी होने के बाद वहां बाजार में ऊपरी सर्किट लगाना पड़ा। इसके बाद डीगम के दाम में हुई बढ़ोतरी के असर से बाकी सभी तेल-तिलहन के दाम में तेजी आई। घरेलू बाजार में भी सोयाबीन के दाम में तो मजबूती आई ही, इसके अलावा सरसों, मूंगफली जैसे अन्य तेल-तिलहन के दाम भी मजबूत हो गये। बाकी असर सोमवार को दिखने की उम्मीद है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि इस सुधार के बावजूद सोयाबीन, सूरजमुखी और मूंगफली तिलहन का हाजिर बाजार का दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम (लगभग 10-15 प्रतिशत) ही बना हुआ है। सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देना होगा। जब तिलहन को वाजिब दाम न मिले तो हर साल एमएसपी बढ़ाने का क्या फायदा है। अगर तिलहन के दाम बढ़ाए जाते हैं, तो खाद्य तेल के दाम में भी बढ़ोतरी करनी चाहिये, तभी संतुलन कायम हो सकेगा।

बीते सप्ताह विदेशों में आई तेजी का असर सरसों पर अधिक नहीं दिखा, क्योंकि इसकी कीमतें पहले से ही बाकी तेलों से भी मजबूत हैं।

बीते सप्ताह सरसों दाने का थोक भाव 75 रुपये के सुधार के साथ 6,725-6,775 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। जबकि, सरसों दादरी तेल का थोक भाव 250 रुपये के सुधार के साथ 14,150 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सरसों पक्की और कच्ची घानी तेल का भाव क्रमश: 15-15 रुपये के सुधार के साथ क्रमश: 2,485-2,585 रुपये और 2,485-2,620 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुआ।

समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दाने और सोयाबीन लूज के थोक भाव क्रमश: 4,425-4,475 रुपये और 4,175-4,225 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। इसी प्रकार, सोयाबीन दिल्ली का दाम 150 रुपये के सुधार के साथ 12,600 रुपये, सोयाबीन इंदौर तेल का दाम 50 रुपये सुधार के साथ 12,400 रुपये और सोयाबीन डीगम तेल का दाम 275 रुपये के सुधार के साथ 9,650 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।

समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली तेल-तिलहन के भाव भी मजबूत बंद हुए। मूंगफली तिलहन का दाम 75 रुपये की मजबूती के साथ 5,725-6,100 रुपये क्विंटल, मूंगफली तेल गुजरात और मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल का भाव क्रमश: 150 और 25 रुपये की मजबूती के साथ क्रमश: 13,800 रुपये क्विंटल और 2,235-2,535 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ।

सूत्रों ने कहा कि सीपीओ तेल का दाम भी 175 रुपये के सुधार के साथ 14,625 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। पामोलीन दिल्ली का भाव 150 रुपये के सुधार के साथ 12,400 रुपये प्रति क्विंटल तथा पामोलीन एक्स कांडला तेल का भाव 250 रुपये के सुधार के साथ 11,400 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।

समीक्षाधीन सप्ताह में बिनौला तेल भी 50 रुपये बढ़कर 13,250 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।

भाषा राजेश अजय

अजय