इंदौर में मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड के भाव में कमी

इंदौर में मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड के भाव में कमी

इंदौर में मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड के भाव में कमी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: June 14, 2021 2:42 pm IST

इंदौर, 14 जून (भाषा) स्थानीय खाद्य तेल बाजार में सोमवार को मूंगफली तेल 100 रुपये व सोयाबीन रिफाइंड के भाव में 50 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी शनिवार की तुलना में हुई। तिलहन में सोयाबीन 300 रुपये और सरसों 150 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी।

तिलहन

सोयाबीन (प्लांट) 6400 से 6700,

 ⁠

सरसों (निमाड़ी) 6000 से 6100 रुपये प्रति क्विंटल।

तेल

मूंगफली तेल इंदौर 1410 से 1420,

सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 1270 से 1280,

सोयाबीन साल्वेंट 1210 से 1220,

पाम तेल 1190 से 1200 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली

कपास्या खली इंदौर 2050,

कपास्या खली देवास 2050,

कपास्या खली उज्जैन 2050,

कपास्या खली खंडवा 2025,

कपास्या खली बुरहानपुर 2025 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी।

कपास्या खली अकोला 2900 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा सं मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में