जनवरी-मार्च में निजी इक्विटी, उद्यम पूंजी निवेश घटकर 13.7 अरब डॉलर पर: रिपोर्ट

जनवरी-मार्च में निजी इक्विटी, उद्यम पूंजी निवेश घटकर 13.7 अरब डॉलर पर: रिपोर्ट

जनवरी-मार्च में निजी इक्विटी, उद्यम पूंजी निवेश घटकर 13.7 अरब डॉलर पर: रिपोर्ट
Modified Date: April 21, 2025 / 09:51 pm IST
Published Date: April 21, 2025 9:51 pm IST

मुंबई, 21 अप्रैल (भाषा) मार्च तिमाही में निजी इक्विटी (पीई) और उद्यम पूंजी (वीसी) कोषों का निवेश घटकर 13.7 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया।

उद्योग पैरोकारी समूह आईवीसीए और परामर्श फर्म ईवाई की रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह सालाना आधार पर 14 प्रतिशत और तिमाही आधार पर दो प्रतिशत की गिरावट है।

 ⁠

ईवाई के भागीदार विवेक सोनी ने कहा, ‘‘वर्तमान अमेरिकी सरकार की नीतियों, शुल्क संबंधी फैसलों, केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में बदलाव और पूंजी बाजार मूल्यांकन में गिरावट सहित कई व्यापक आर्थिक और भू-राजनीतिक कारकों के चलते निवेशकों की भावना सतर्क बनी हुई है।’’

उन्होंने कहा कि चूंकि बाजार मूल्यांकन में अभी भी सुधार बाकी है, इसलिए पीई/वीसी निवेशक सौदे करने की जल्दी में नहीं हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि सौदों की संख्या के हिसाब से समीक्षाधीन तिमाही में 284 लेनदेन हुए, जो सालाना आधार पर 20 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 11 प्रतिशत कम है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में