PF Withdrawal By UPI: प्राइवेट नौकरी वालों के लिए जरूरी खबर! मोबाइल से ही निकाल सकेंगे PF के पैसे, इस दिन से लागू हो सकती है नई व्यवस्था

Private Jobholder PF Withdrawal By UPI

PF Withdrawal By UPI: प्राइवेट नौकरी वालों के लिए जरूरी खबर! मोबाइल से ही निकाल सकेंगे PF के पैसे, इस दिन से लागू हो सकती है नई व्यवस्था

PF Withdrawal By UPI. Image Source- IBC24

Modified Date: January 19, 2026 / 09:38 pm IST
Published Date: January 19, 2026 9:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • EPFO जल्द UPI के जरिए पीएफ निकालने की सुविधा शुरू करेगा
  • 1 अप्रैल 2026 से सुविधा लागू होने की संभावना
  • बिना फॉर्म और दस्तावेज के तुरंत पीएफ ट्रांसफर संभव होगा

नई दिल्ली। PF Withdrawal By UPI:  अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपका पीएफ कटता है तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अब पीएफ निकालने की प्रक्रिया को पूरी तरह आसान और डिजिटल बनाने जा रहा है। आने वाले समय में पीएफ का पैसा निकालना UPI से पैसे ट्रांसफर करने जितना आसान हो जाएगा। EPFO एक नई व्यवस्था लाने की तैयारी में है, जिसके तहत कर्मचारी अपने पीएफ खाते से रकम सीधे UPI के जरिए निकाल सकेंगे। इस सुविधा के 1 अप्रैल 2026 से शुरू होने की उम्मीद है। इसके लागू होने से करोड़ों कर्मचारियों को आपात स्थिति में तुरंत फंड उपलब्ध हो सकेगा और पीएफ सिस्टम एक नए डिजिटल दौर में प्रवेश करेगा।

UPI से कैसे निकलेगा पीएफ का पैसा

PF Withdrawal By UPI: नई व्यवस्था में पीएफ निकालने की प्रक्रिया मोबाइल बैंकिंग की तरह होगी। खाताधारक EPFO पोर्टल या ऐप पर लॉगिन कर अपने खाते में उपलब्ध राशि देख सकेंगे और यह भी जान पाएंगे कि कितनी रकम निकाली जा सकती है। इसके बाद UPI विकल्प चुनकर UPI पिन के जरिए रिक्वेस्ट कंफर्म करनी होगी। वेरिफिकेशन पूरा होते ही पैसा सीधे लिंक किए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया में किसी चेक, फॉर्म या ऑफलाइन दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी। बताया जा रहा है कि रिक्वेस्ट अप्रूव होने के कुछ ही समय में राशि खाते में क्रेडिट हो जाएगी।

अंतिम चरण में तैयारियां

EPFO इस बदलाव के लिए अपने तकनीकी सिस्टम को नए सिरे से तैयार कर रहा है। मौजूदा सॉफ्टवेयर को UPI प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा रहा है, ताकि ट्रांजैक्शन तेज, सुरक्षित और निर्बाध हो सके। श्रम मंत्रालय पूरे प्रोजेक्ट पर नजर बनाए हुए है।
डेटा सुरक्षा, फ्रॉड कंट्रोल और रियल-टाइम अपडेट जैसे फीचर्स पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि इस सुविधा के शुरू होने के बाद पीएफ से जुड़ी शिकायतों में भी कमी आएगी।

 ⁠

जल्द जारी होगी अधिसूचना

इस सुविधा को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जल्द जारी की जा सकती है। मंत्रालय से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू करने की प्रक्रिया शुरू होगी। नोटिफिकेशन के साथ ही स्टेप-बाय-स्टेप गाइडलाइन भी जारी की जाएगी, जिससे खाताधारक आसानी से इसका लाभ उठा सकें। यह बदलाव खासतौर पर उन कर्मचारियों के लिए राहत लेकर आएगा, जिन्हें अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है और अब उन्हें पीएफ निकालने के लिए कई दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।