रूट मोबाइल में 5,922 करोड़ रुपये में 57.56 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा प्रॉक्सिमस समूह

रूट मोबाइल में 5,922 करोड़ रुपये में 57.56 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा प्रॉक्सिमस समूह

रूट मोबाइल में 5,922 करोड़ रुपये में 57.56 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा प्रॉक्सिमस समूह
Modified Date: July 17, 2023 / 04:44 pm IST
Published Date: July 17, 2023 4:44 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) बेल्जियम का प्रॉक्सिमस समूह अपनी अनुषंगी कंपनी के जरिये रूट मोबाइल में 5,922.4 करोड़ रुपये में 57.56 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा। यह सौदा पूरी तरह नकद में होगा।

शेयर बाजारों को दी गई सूचना के अनुसार, इस अधिग्रहण में नियामकीय दिशानिर्देशों के अनुपालन के लिए रूट मोबाइल की 26 प्रतिशत की बिक्री को खुली बाजार पेशकश भी लाई जाएगी।

इससे रूट मोबाइल में प्रॉक्सिमस की हिस्सेदारी बढ़कर 75 प्रतिशत हो सकती है।

 ⁠

रूट मोबाइल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘ प्रॉक्सिमस समूह, ‘प्रॉक्सिमस ओपल’ के जरिये रूट मोबाइल में 57.56 प्रतिशत शेयरों का अधिग्रहण करेगा। यह अधिग्रहण 1,626.40 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया जाएगा। इस तरह यह सौदा 5,922.4 करोड़ रुपये का बैठेगा।

समझौते के तहत रूट मोबाइल के कुछ संस्थापक शेयरधारक प्रॉक्सिमस ओपल में अल्पांश हिस्सेदारी के लिए पुनर्निवेश करेंगे।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में