पीटीसी इंडिया के निदेशक मंडल की बैठक टली |

पीटीसी इंडिया के निदेशक मंडल की बैठक टली

पीटीसी इंडिया के निदेशक मंडल की बैठक टली

:   Modified Date:  May 29, 2024 / 05:26 PM IST, Published Date : May 29, 2024/5:26 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) बिजली कारोबार समाधान प्रदाता पीटीसी इंडिया ने 30 मई को होने वाली अपने निदेशक मंडल की बैठक टाल दी है। पीटीसी इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने यह निर्णय अपनी अनुषंगी कंपनी पीएफएस के वित्तीय नतीजे नहीं मिलने के कारण लिया है।

शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार, पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज (पीएफएस) में पीटीसी इंडिया की 64.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है और यह भारतीय रिजर्व बैंक के साथ एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के रूप में पंजीकृत है।

सूचना में कहा गया है कि कंपनी अपने वित्तीय नतीजे नियत समय पर देगी और निदेशक मंडल की बैठक की तारीख अलग से सूचित की जाएगी।

शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा गया है, ‘‘वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए अंतिम लाभांश की सिफारिश सहित चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के लिए पीटीसी इंडिया के एकल और एकीकृत वित्तीय परिणामों के अनुमोदन पर विचार करने के लिए 30 मई, 2024 को निदेशक मंडल की प्रस्तावित बैठक को पीएफएस के वित्तीय नतीजों की अनुपलब्धता के कारण टाल दिया गया है।’’

भाषा राजेश राजेश अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)