पंजाब ने वर्ष 2022 से 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया: मंत्री

पंजाब ने वर्ष 2022 से 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया: मंत्री

पंजाब ने वर्ष 2022 से 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया: मंत्री
Modified Date: December 25, 2025 / 07:23 pm IST
Published Date: December 25, 2025 7:23 pm IST

चंडीगढ़, 25 दिसंबर (भाषा) पंजाब के उद्योग और वाणिज्य मंत्री संजीव अरोड़ा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य ने वर्ष 2022 से 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया है। इससे पूरे राज्य में पांच लाख से ज्यादा रोजगार के मौके सृजित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि यह निवेश पंजाब को उद्योग के लिए पसंदीदा जगह बनाने की राज्य सरकार की कोशिशों को दिखाता है।

पिछले पांच महीनों में बड़े निवेश प्रतिबद्धता में एचपीसीएल मित्तल एनर्जी लिमिटेड (2,600 करोड़ रुपये), वर्धमान स्टील्स (3,000 करोड़ रुपये), ट्राइडेंट ग्रुप (2,000 करोड़ रुपये), आईओएल केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (1,400 करोड़ रुपये), हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड (1,000 करोड़ रुपये), वीरका बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड (987 करोड़ रुपये), फोर्टिस हेल्थकेयर, मोहाली (900 करोड़ रुपया), अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड (500 करोड़ रुपये), इन्फोसिस लिमिटेड (285 करोड़ रुपये) और टॉपन स्पेशलिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (300-400 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

 ⁠

अरोड़ा ने कहा कि छठा ‘प्रोग्रेसिव पंजाब’ निवेशक शिखर सम्मेलन 13 से 15 मार्च, 2026 तक मोहाली में होगा और इससे राज्य के औद्योगिक परिवेश को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि हाल में बैठकों और जापान तथा दक्षिण कोरिया की यात्रा सफल रहीं और इससे नए विदेशी निवेश आने की उम्मीद है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में