Minimum balance Penalty Rule End: ख़त्म हुआ बैंक खाते के मिनिमन बैलेंस का झंझट.. अब नहीं लगेगी पेनाल्टी, इस बैंक ने ख़त्म किया नियम
पंजाब नेशनल बैंक का कहना है कि यह निर्णय महिलाओं, किसानों और न्यून आय वाले परिवारों को ध्यान में रखकर लिया गया है। इन लोगों को बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करने में आसानी होगी।
PNB has abolished the rule of penalty on minimum balance || Image- IBC24 News File
- पीएनबी ने मिनिमम बैलेंस पेनल्टी खत्म की।
- महिलाओं और गरीबों को बैंकिंग में राहत मिलेगी।
- वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने का निर्णय।
PNB has abolished the rule of penalty on minimum balance: नई दिल्ली: कई बैंको द्वारा बचत खाते में न्यूनतम राशि नहीं रखे जाने के एवज में पेनल्टी वसूली जाती थी। लेकिन अब निजी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने इस मामले में ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। पंजाब नेशनल बैंक ने इस अनिवार्यता को ख़त्म करते हुए अब मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर पेनल्टी नहीं वसूली जाएगी। पीएनबी का उद्देश्य है कि इस नियम को ख़त्म करते हुए ज्यादा से ज्यादा महिलाओं और कम आय वाले लोगों को भी बैंक से जोड़ा जा सके।
इस बारें में बैंक प्रबंधन का कहना है कि इससे वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलेगा। यानी ज्यादा से ज्यादा लोग बैंकिंग सेवाओं से जुड़ेंगे। इससे ग्राहकों को भी फायदा होगा। अब उन्हें अपने खातों में न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की फ़िक्र नहीं रहेगी।
PNB has abolished the rule of penalty on minimum balance: पंजाब नेशनल बैंक का कहना है कि यह निर्णय महिलाओं, किसानों और न्यून आय वाले परिवारों को ध्यान में रखकर लिया गया है। इन लोगों को बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करने में आसानी होगी।
With effect from 01st July, 2025, enjoy hassle-free banking without any penal charges on non-maintenance of minimum average balance across all Savings Account schemes.
Explore a range of Savings schemes at https://t.co/fgLnEc1pDW@RBI @DFS_India @FinMinIndia #PNB… pic.twitter.com/gzTtU0j4Uq— Punjab National Bank (@pnbindia) July 1, 2025

Facebook



