Elon Musk Hiring: एलन मस्क की कंपनी में काम करने का गोल्डन चांस, वर्क फ्रॉम होम की भी मिलेगी सुविधा, 1 करोड़ से ज्यादा होगी सालाना सैलरी

Elon Musk Hiring: एलन मस्क की कंपनी में काम करने का गोल्डन चांस, वर्क फ्रॉम होम की भी मिलेगी सुविधा, 1 करोड़ से ज्यादा होगी सालाना सैलरी

Edited By :  
Modified Date: July 2, 2025 / 09:53 AM IST
,
Published Date: July 2, 2025 9:53 am IST
Elon Musk Hiring: एलन मस्क की कंपनी में काम करने का गोल्डन चांस, वर्क फ्रॉम होम की भी मिलेगी सुविधा, 1 करोड़ से ज्यादा होगी सालाना सैलरी
HIGHLIGHTS
  • एलन मस्क की कंपनी में काम करने का मौका
  • इंजीनियर से लेकर डिजाइनर तक की हो रही भर्ती
  • xAI की ऑफिशियल जॉब्स पेज पर करें अप्लाई

Elon Musk Hiring: Elon Musk की कंपनी में काम करने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, एलन मस्क की AI कंपनी xAI हायरिंग कर रही है। बैकएंड इंजीनियर्स, प्रोडक्ट डिजाइनर्स, डेटा साइंटिस्ट्स और लीगल एक्सपर्ट्स से लेकर कई रोल्स के लिए पालो ऑल्टो, सैन फ्रांसिस्को और मेम्फिस ऑफिसेज में वैकेंसी निकली है। इतना ही नहीं रिमोट अप्लिकेंट्स और टेक्निकल लीड, पेमेंट्स रोल के लिए भी वैकेंसी निकाली गई है।

READ MORE: Auto Fare Hike: ट्रेन के बाद अब ऑटो रिक्शा से सफर करना पड़ेगा महंगा, किराए में हुई बढ़ोत्तरी, जानिए क्या हैं नई कीमतें 

ऐसे उम्मीदवारों की तलाश में xAI 

पेमेंट्स के लिए टेक्निकल लीड की लिस्टिंग के अनुसार, रोल में X पर 600 मिलियन मंथली यूजर्स के लिए ब्रांड-न्यू पेमेंट्स प्लेटफॉर्म बनाना शामिल है। प्रोजेक्ट शुरुआती स्टेज में है और xAI ऐसे उम्मीदवारों की तलाश में है, जिसे स्केलेबल, सिक्योर सिस्टम्स बनाने का अनुभव हो और जो स्क्रैच से इंफ्रास्ट्रक्चर आर्किटेक्ट करने में हैंड्स-ऑन लीडरशिप ले सके। वहीं, आइडियल कैंडिडेट को 8+ साल का बैकएंड या सिस्टम्स इंजीनियरिंग एक्सपीरियंस चाहिए, खासकर फिनटेक या हाई-स्केल प्लेटफॉर्म्स में।

ऐसे इंजीनियर्स को मिलेगा महत्व

जॉब पालो ऑल्टो बेस्ड है और अप्लिकेंट्स को बे एरिया में रहना या रिलोकेट करना होगा। इस रोल की सैलरी 220,000 डॉलर (लगभग 1.9 करोड़ रुपये) से 440,000 डॉलर (लगभग 3.7 करोड़ रुपये) सालाना होगी। xAI का कहना है कि डिस्ट्रीब्यूटेड सिस्टम्स और सिक्योर ट्रांजैक्शन्स में स्ट्रॉन्ग टेक्निकल नॉलेज के अलावा, कंपनी ऐसे इंजीनियर्स को महत्व देती है जो कॉम्प्लेक्स आइडियाज को क्लियरली कम्युनिकेट कर सकें, इनिशिएटिव लें और फास्ट-पेस्ड एनवायरनमेंट में काम कर सके। फ्रॉड डिटेक्शन, कम्प्लायंस फ्रेमवर्क्स या Golang, Kafka और Postgres जैसे टूल्स में एक्सपीरियंस को बोनस माना जाएगा।

READ MORE: Stock Market 02 July: गिफ्ट निफ्टी का जबरदस्त इशारा, आज बाजार में लग सकता है मुनाफे का तड़का!… 

कैंडिडेट्स को पूरा करना होगा कोडिंग चैलेंज 

इनिशियल स्क्रीनिंग के बाद, कैंडिडेट्स को कोडिंग चैलेंज पूरा करना होगा, सिस्टम्स डिजाइन डिस्कशन में हिस्सा लेना होगा और पास्ट प्रोजेक्ट प्रेजेंट करना होगा। फाइनल राउंड में बड़ी टीम के साथ मीट-एंड-ग्रीट है और पूरी प्रक्रिया लगभग एक हफ्ते में खत्म होने की उम्मीद है।

जल्द लिमिटेड बीटा टेस्टिंग में जाएगी सर्विस 

xAI का पेमेंट्स पर फोकस तब आया है, जब Elon Musk X Money के रोलआउट की तैयारी कर रहे हैं, जो X ऐप में बिल्ट-इन नेटिव पेमेंट्स सर्विस है। Musk ने कहा कि सर्विस जल्द लिमिटेड बीटा टेस्टिंग में जाएगी और कंपनी 2025 में इसे पब्लिकली लॉन्च करने का लक्ष्य रखती है। बड़ा विजन X को ‘एवरीथिंग ऐप’ बनाना है, जिसमें सोशल मीडिया से आगे के फीचर्स हों, जैसे- पैसे भेजना और रिसीव करना, सर्विसेज के लिए पे करना और फाइनेंस मैनेज करना, सब एक जगह।

फाइनेंस स्पेशलिस्ट के लिए भी वैकेंसी

इसके अलावा AI ट्यूटर – फाइनेंस स्पेशलिस्ट के लिए भी वैकेंसी है जो फुली रिमोट है और पार्ट-टाइम और फुल-टाइम फॉर्मेट्स में उपलब्ध है। इस रोल में xAI के मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए फाइनेंशियल डेटा को लेबल करना और एनोटेट करना शामिल है। अप्लिकेंट्स के पास फाइनेंस से जुड़ा मास्टर्स या PhD होना चाहिए या इनवेस्टमेंट एनालिस्ट या फाइनेंस प्रोफेशनल के तौर पर समकक्ष अनुभव होना चाहिए।

READ MORE: Railone App Download: आ गया रेलवे का नया ‘रेलवन’ मोबाइल एप्प.. अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3% की छूट, अब कतार में लगने की जरूरत नहीं

AI ट्यूटर रोल के लिए ये योग्यता जरूरी

AI ट्यूटर रोल के लिए उम्मीदवार के पास बेहतर रिसर्च स्किल्स, इंग्लिश राइटिंग में माहिर और कॉम्प्लेक्स फाइनेंशियल कंटेंट के साथ इंडिपेंडेंटली काम करने का एक्सपीरियंस होना चाहिए। जॉब में प्रोप्राइटरी सॉफ्टवेयर का यूज और कभी-कभी ऑडियो या वीडियो कंटेंट रिकॉर्ड करना शामिल है ताकि AI को फाइनेंशियल सेटिंग्स में कम्युनिकेशन और रीजनिंग सिखाया जा सके। इस रोल की सैलरी एक्सपीरियंस और क्वालिफिकेशन्स के आधार पर 35 डॉलर (लगभग 3,000 रुपये) से 65 डॉलर (लगभग 5,500 रुपये) प्रति घंटा होगी। ये रिमोट पोजिशन है, लेकिन xAI नोट करता है कि अप्लिकेंट्स इलिनॉय या वायोमिंग में नहीं रह सकते।

xAI की ऑफिशियल जॉब्स पेज पर करें अप्लाई

लिस्टिंग्स बताती हैं कि xAI न सिर्फ AI रिसर्चर्स की, बल्कि डोमेन एक्सपर्ट्स की हाईली स्पेशलाइज़्ड टीम बना रहा है, जो मॉडल्स को एक्यूरेट, रियल-वर्ल्ड नॉलेज से गाइड कर सकें। दूसरे मौजूद पोजिशन्स में फ्रॉड, मोबाइल ऐप डेवलपमेंट, बैकएंड सिस्टम्स, ऑपरेशन्स, फैसिलिटीज, लीगल, और डिजाइन पर फोकस्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के रोल्स शामिल हैं। जो लोग अप्लाई करने में इच्छुक हैं, वे xAI की ऑफिशियल जॉब्स पेज पर सभी ओपन रोल्स देख सकते हैं। हर लिस्टिंग में रिस्पॉन्सिबिलिटीज़, प्रिफर्ड क्वालिफिकेशन्स और कम्पेंसेशन की डिटेल्ड इन्फॉर्मेशन शामिल है।