पंजाब में कपास की फसल पर पिंक बॉलवर्म के हमले के बाद बीज की गुणवत्ता की जांच के आदेश

पंजाब में कपास की फसल पर पिंक बॉलवर्म के हमले के बाद बीज की गुणवत्ता की जांच के आदेश

  •  
  • Publish Date - September 29, 2021 / 11:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

Pink Ballworm attack on cotton crop : चंडीगढ़, 29 सितंबर (भाषा) पंजाब सरकार ने बुधवार को राज्य के मालवा क्षेत्र में कपास की फसल पर पिंक बॉलवर्म के हमले के बाद खेती के लिए वितरित किए गए बीज की गुणवत्ता की जांच के आदेश दिए।

उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने किसान मजदूर संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद जांच के आदेश दिए।

बुधवार को एक सरकारी बयान में कहा गया कि राज्य के कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा की मौजूदगी में बैठक में किसानों के कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

रंधावा ने आगे कहा कि संपत्तियों की कुर्की और जुर्माना लगाने के साथ दोषियों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की जाएगी।

कृषि मंत्री ने कहा कि कपास की फसल को और नुकसान से बचाने के लिए राज्य सरकार मुफ्त स्प्रे मुहैया कराएगी।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उपमुख्यमंत्री रंधावा कीटों के हमले से कपास को हुए नुकसान का जायजा लेने बठिंडा गए थे।

भाषा कृष्ण अजय

अजय