पूर्वांकरा ने मुंबई महानगर क्षेत्र में आवासीय परियोजना के लिए 12.75 एकड़ जमीन खरीदी
पूर्वांकरा ने मुंबई महानगर क्षेत्र में आवासीय परियोजना के लिए 12.75 एकड़ जमीन खरीदी
बेंगलुरु, एक जून (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी पूर्वांकरा लिमिटेड ने मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए 12.75 एकड़ जमीन खरीदी है।
कंपनी ने शनिवार को बताया कि इस परियोजना का बिक्री लक्ष्य 4,000 करोड़ रुपये रखा गया है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी पूर्वा ओक प्राइवेट लिमिटेड ने ठाणे के घोड़बंदर रोड पर पाटलीपाड़ा में जमीन का अधिग्रहण किया है।
बेंगलुरु की कंपनी ने हालांकि विक्रेता और सौदे की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



