पीडब्ल्यूसी इंडिया की पांच वर्षों में 20,000 अतिरिक्त नौकरियां सृजित करने की योजना

पीडब्ल्यूसी इंडिया की पांच वर्षों में 20,000 अतिरिक्त नौकरियां सृजित करने की योजना

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 06:10 PM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 06:10 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) पीडब्ल्यूसी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह अगले पांच वर्षों में 20,000 अतिरिक्त नौकरियां सृजित करने की योजना बना रही है। इसके साथ कंपनी के कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 50,000 हो जाएगी।

पीडब्ल्यूसी इंडिया ने अपने ‘विजन 2030’ की घोषणा करते हुए कहा कि उसका अगले पांच वर्षों में राजस्व में तीन गुना वृद्धि का लक्ष्य है।

कंपनी ने प्रौद्योगिकी, नवाचार और क्षमता निर्माण में सालाना पांच प्रतिशत से अधिक राजस्व निवेश करने की प्रतिबद्धता भी जताई है।

परामर्श क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह डिजिटल परिवर्तन, पर्यावरण अनुकूल उपायों, जोखिम और नियामक, क्लाउड और साइबर सुरक्षा जैसे प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी।

पीडब्ल्यूसी के मुताबिक, ”अगले पांच वर्ष भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। विजन 2030 इस राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा के अनुरूप है और यह भारत की वृद्धि को समर्थन देने का एक रणनीतिक मसौदा है।”

पीडब्ल्यूसी इंडिया का लक्ष्य प्रौद्योगिकी, एआई-आधारित आपूर्ति और नए बाजार अवसरों में निवेश करके तथा अपने कार्यबल को 50 हजार तक बढ़ाकर अपने लक्ष्य को हासिल करना है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण